Advertisement
तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा, समय विस्तार
जमशेदपुर: यात्रियों की भीड़ के कारण तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे डिप्टी सीओएम अशोक कुमार अग्रवाला ने ट्रेनों के समय विस्तार का आदेश जारी किया. ट्रेनों को जून में बंद किया जाना था, जो अब अगस्त, सितंबर तक चलायी जायेंगी. कांचीगुड़ा-टाटा एक्स. : ट्रेन का फेरा 26 सितंबर तक […]
जमशेदपुर: यात्रियों की भीड़ के कारण तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे डिप्टी सीओएम अशोक कुमार अग्रवाला ने ट्रेनों के समय विस्तार का आदेश जारी किया. ट्रेनों को जून में बंद किया जाना था, जो अब अगस्त, सितंबर तक चलायी जायेंगी.
कांचीगुड़ा-टाटा एक्स. : ट्रेन का फेरा 26 सितंबर तक बढ़ाया गया है. टाटा से हर सोमवार को व काचीगुड़ा से मंगलवार को ट्रेन रवाना होगा. यह 13 बार चलेगी.
संतरागाछी-पुणे : एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का फेरा एक जुलाई से 28 अगस्त तक बढ़ाया गया है. ट्रेन हर शानिवार को संतरागाछी से शाम 6.30 बजे रवाना होगी और सोमवार 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी. पुणे से ट्रेन हर सोमवार सुबह 10.30 बजे खुलेगी, जो मंगलवार शाम 6.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
संतरागाछी- राजकोट : संतरागाछी से राजकोट के बीच 7 से 30 जुलाई तक ट्रेन चलेगी. 16 कोच वाली स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से चार-चार फेरा लगायेगी. संतरागाछी से ट्रेन हर शुक्रवार और मंगलवार को राजकोट से खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement