23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील स्थानों पर फोर्स रहेगी तैनात

एक हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी, छह सौ से ज्यादा लाठीधारी पुलिसकर्मी, क्यूआरटी, आरएपी-जैप के जवान तैनात वरीय पदाधिकारी रखेंगे नजर मानगो व जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में दो-दो ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी आज सुबह पांच से रात 12 बजे तक बस को छोड़ अन्य बड़े वाहनों की नो इंट्री जमशेदपुर. ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने […]

एक हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी, छह सौ से ज्यादा लाठीधारी पुलिसकर्मी, क्यूआरटी, आरएपी-जैप के जवान तैनात
वरीय पदाधिकारी रखेंगे नजर
मानगो व जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में दो-दो ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
आज सुबह पांच से रात 12 बजे तक बस को छोड़ अन्य बड़े वाहनों की नो इंट्री
जमशेदपुर. ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. लगभग एक हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी, छह सौ से ज्यादा लाठीधारी पुलिसकर्मी, क्यूआर्टी, आरएपी- जैप के जवानों को तैनात किया गया है. रैफ की तैनाती की भी तैयारी है. इसके अलावा मानगो सहित शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे व वीडियो कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा दो ड्रोन कैमरा अौर वीडियो कैमरा अपने क्षेत्र में लगाया गया है.
मानगो अक्षेस द्वारा भी दो ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त 122 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सीनियर अॉफिसर लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे. हाल के दिनों में शहर में हुई घटनाअों को देखते हुए जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है अौर अफवाह -अशांति फैलानों वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दियागया है. सोमवार सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों (बस को छोड़) के प्रवेश अौर परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
बेरिकेडिंग व ड्रॉप गेट बनाये गये. संवेदनशील क्षेत्रों की प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग की गयी है. साथ ही साकची बंगाल क्लब के समीप, मानगो मेन रोड समेत कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
पांच जगहों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
ईद को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में पांच जगहों पर मेडिकल टीम को तैनात किया जायेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार टीम 26 व 27 जून को जामा मसजिद, साकची, ईदगाह मैदान, मानगो, मानगो बारी मसजिद, आम बागान, साकची व धातकीडीह टीओपी के पास तैनात रहेगी. टीम में चिकित्सा पदाधिकारी के साथ आवश्यक दवाओं के साथ सुबह सात से दो बजे तक कर्मचारी तैनात रहेंगे.
ईद के चांद की तसदीक हाेते ही बाजार हुए गुलजार
ईद के चांद की तसदीक हाेते ही मुसलिम घराें में हलचल बढ़ गयी. सभी ईद मनाने की तैयारियाें में जुट गये हैं. रविवार काे देर शाम घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी शुरू हाे गयी. दरजी दुकानों में उमड़ी भीड़. ईद उल फितर की नमाज में बुजुर्ग, जवान या बच्चे सभी नये कपड़े पहन कर नमाज पढ़ने जाते हैं. युवा वर्ग रेडिमेड के प्रति तो बुजुर्ग सिले हुए कुर्ता पायजामा पहन कर ईद की नमाज अदा करने की तैयारी में हैं. रविवार की शाम दरजी की दुकान पर भी काफी भीड़ दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें