12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज सेवा में सामर्थ्यवान आगे आयें

अनुग्रह जयंती . बागबेड़ा में आयोजित समारोह में बोले बिहार के मंत्री अवधेश कुमार सिंह अनुग्रह नारायण सिंह के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान जमशेदपुर : शिक्षण व समाज के उत्थान की भावना और सेवा कार्यों ने स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह को अमर बना दिया. बिहार की जनता ने उन्हें ‘बिहार विभूति की […]

अनुग्रह जयंती . बागबेड़ा में आयोजित समारोह में बोले बिहार के मंत्री अवधेश कुमार सिंह
अनुग्रह नारायण सिंह के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान
जमशेदपुर : शिक्षण व समाज के उत्थान की भावना और सेवा कार्यों ने स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह को अमर बना दिया. बिहार की जनता ने उन्हें ‘बिहार विभूति की उपाधि से अलंकृत किया. आज झारखंड भले ही अलग हो चुका है, लेकिन बिहार व झारखंड दोनों भाई हैं. अत: स्टील की धरती से भी ‘अनुग्रह’ (डॉ अनुग्रह नारायण सिंह) की आवाज निकलनी चाहिए. यह बात बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कही. वह रविवार की शाम बागबेड़ा में डॉ अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान में संस्थान द्वारा आयोजित अनुग्रह नारायण सिंह जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने समाज के सामर्थ्यवान लोगों से समाज सेवा व शिक्षा के प्रचार-प्रसार में आगे आने की अपील की. कहा कि अनुग्रह बाबू के आदर्शों का अनुसरण करते हुए इस दिशा में पहल करें. सामर्थ्यवान लोग गरीब बच्चों के शिक्षण व गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह आदि जैसे आयोजनों को आर्थिक सहयोग कर बढ़ावा दें.
इससे पूर्व संस्था के महासचिव सीएसपी सिंह ने स्वागत भाषण किया. संस्था के संरक्षक व विशिष्ट अतिथि झाविमो नेता अभय सिंह ने संस्थान परिसर में दो कमरों का निर्माण कराने की घोषणा की. वहीं अतिथि चंद्रगुप्त सिंह, शंभुनाथ सिंह, आनंद बिहारी दूबे, कमलदेव सिंह व अन्य ने भी अपने विचार रखे. समारोह में अतिथियों समेत संस्था के संरक्षक आरबीबी सिंह, रमाकांत सिंह, शिवशंकर सिंह, विमल सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, अरविंद सिंह, जेपी सिंह, डीके मिश्र व सामाज के अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.
मंच संचालन डॉ कविता परमार व धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने किया. इस आयोजन में संस्था के केदार सिंह, दिग्विजय सिंह, ललन सिंह, उदय सिंह, दिनेश सिंह, अरुण सिंह, उमेश सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, अलख सिंह समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
52 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
समारोह के दौरान वर्ष 2017 में जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें बागबेड़ा स्थित इंदिरा विद्यालय ज्योति उच्च विद्यालय के 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 23, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 10, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल के 10, मॉडल स्कूल के 4 व अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें