27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू-गिट्टी का टोटा, पथ निर्माण की 12 बड़ी योजनाएं प्रभावित

खनन के नये एक्ट को लेकर एजेंसियों ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को बतायी समस्या जमशेदपुर : बालू-गिट्टी व अन्य मटेरियल के कमी के कारण जिले में पथ निर्माण विभाग की 12 योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. चूंकि सभी योजनाओं को पूर्ण करने का समय सीमा निर्धारित है. इस बीच खनन के नये […]

खनन के नये एक्ट को लेकर एजेंसियों ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को बतायी समस्या

जमशेदपुर : बालू-गिट्टी व अन्य मटेरियल के कमी के कारण जिले में पथ निर्माण विभाग की 12 योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. चूंकि सभी योजनाओं को पूर्ण करने का समय सीमा निर्धारित है. इस बीच खनन के नये एक्ट के कारण संवेदक को बालू समेत सभी मटेरियल का लीज लेने समेत अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में व्यवहारिक रूप से दिक्कत होने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है. इसके तहत सोनारी दोमुहानी समेत जिले के ग्यारह प्रखंडों में चल रहे योजनाओं प्रभावित हैं,
इतना ही नहीं कई साइटों पर काम बंद तक हो गया है. इस समस्या को कई एजेंसियों ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष भी उठाया. इस पर प्रधान सचिव ने जल्द उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. वहीं उपायुक्त ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के सचिव ने पिपला-छोटागोविंदपुर अन्ना चौक रोड पर चर्चा की अौर भू अर्जन,
वन भूमि का हस्तांतरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को समय पर करने का निर्देश दिया. दुमुहानी पुल निर्माण की गति तेज करने, टेल्को धोबी घाट-हुरलुंग-बड़ाबांकी रोड, राजनगर-जुगसलाई रोड की भू अर्जन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. पिताजुड़ी-गुड़ाबांधा रोड की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा गुड़ा से महेशपुर, जियान, भालकी होते हुए धालभूमगढ़ तक सड़क निर्माण का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता को प्राकलन बना कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
बालू व अन्य मटेरियल को लेकर लीगल इशू चल रहा है, इस कारण ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन यह पूरा मामला विभाग के संज्ञान में है.
मस्तराम मीणा, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें