जमशेदपुर: टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) की जगह न्यू मेंटेनेंस डिपार्टमेंट (एनएमडी) बनाने का प्रस्ताव अप्रैल माह में भेज दिया जायेगा. यह जानकारी आइआर के अधिकारी बीबी दास ने हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) के वार्षिक जेडीसी कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंपनी के प्रेसीडेंट स्टील व टीक्यूएम आनंद सेन के अलावा यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह मौजूद थे. यहां जेडीसी चेयरमैन राकेश कुमार, राजेश कुमार, भगवान सिंह समेत कई अन्य कमेटी मेंबर और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
श्री दास के समक्ष एक कर्मचारी ने सवाल उठाया कि मेंटेनेंस के विभागों का किसी तरह का कोई फैसला नहीं हो रहा है. उनके मैनिंग से लेकर रिऑर्गेनाइजेशन और आइबी तक का मसला पेंडिंग है. इन सारे मसले का जल्द निबटारा किया जाये. इस पर बीबी दास ने बताया कि नया एनएमडी का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसे अप्रैल माह तक भेजा जायेगा.
बाजार मूल्य से अपना घर सस्ता में मिले
एक कर्मचारी ने कर्मचारियों को मिलने वाले अपना घर की वस्तुस्थिति के बारे में जानना चाहा. इस पर कंपनी के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने बताया कि जुस्को ने आदित्यपुर में करीब दस एकड़ जमीन ली है. वहां अपना घर बनने का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव के तहत सबको घर देने का प्रयास होगा.कर्मचारी ने कहा कि अगर बाजार मूल्य से सस्ता मिलेगा तभी कर्मचारियों को लाभ होगा.