जमशेदपुर : अस्पताल में हो रही डाॅक्टरों की कमी को देखते हुए जल्द ही अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के बड़े चिकित्सक भी मरीजों का इलाज करेंगे. इसे लेकर बुधवार को एमजीएम अस्पताल में अधीक्षक डॉ एके सिंह व प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड के डॉक्टर भी अस्पताल में एसओडी (सर्जन ऑन ड्यूटी) व पीओडी काम करेंगे.
इस संबंध में अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों को संबंधित विभाग में कितने डॉक्टरों की कमी है, इसकी सूची देते हुए इन असिस्टेंट प्रोफेसर से कब व किस समय ड्यूटी लेनी है, इसकी तीन दिनों के अंदर लिखित जानकारी देने को कहा गया है, ताकि उन लोगों को उसी के अनुसार लगाया जा सके. इसके पहले अस्पताल में केवल सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट व ट्रेनी डॉक्टर ही मरीजों को देखते थे. अब असिस्टेंट प्रोफेसर की भी ड्यूटी होने से मरीजों का बेहतर इलाज होगा.
इसके साथ ही मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके, इसके लिए तीन मेडिकल ऑफिसर को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. उन लोगों द्वारा पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, आइसीयू, बच्चों का आइसीयू की देखरेख किया जायेगा.