17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर भी करेंगे मरीजों का इलाज

जमशेदपुर : अस्पताल में हो रही डाॅक्टरों की कमी को देखते हुए जल्द ही अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के बड़े चिकित्सक भी मरीजों का इलाज करेंगे. इसे लेकर बुधवार को एमजीएम अस्पताल में अधीक्षक डॉ एके सिंह व प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि […]

जमशेदपुर : अस्पताल में हो रही डाॅक्टरों की कमी को देखते हुए जल्द ही अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के बड़े चिकित्सक भी मरीजों का इलाज करेंगे. इसे लेकर बुधवार को एमजीएम अस्पताल में अधीक्षक डॉ एके सिंह व प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड के डॉक्टर भी अस्पताल में एसओडी (सर्जन ऑन ड्यूटी) व पीओडी काम करेंगे.

इस संबंध में अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों को संबंधित विभाग में कितने डॉक्टरों की कमी है, इसकी सूची देते हुए इन असिस्टेंट प्रोफेसर से कब व किस समय ड्यूटी लेनी है, इसकी तीन दिनों के अंदर लिखित जानकारी देने को कहा गया है, ताकि उन लोगों को उसी के अनुसार लगाया जा सके. इसके पहले अस्पताल में केवल सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट व ट्रेनी डॉक्टर ही मरीजों को देखते थे. अब असिस्टेंट प्रोफेसर की भी ड्यूटी होने से मरीजों का बेहतर इलाज होगा.

इसके साथ ही मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके, इसके लिए तीन मेडिकल ऑफिसर को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. उन लोगों द्वारा पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, आइसीयू, बच्चों का आइसीयू की देखरेख किया जायेगा.

तीन मेडिकल ऑफिसर की होगी नियुक्ति
शहर के विभिन्न जगहों में इफ्तार का आयोजन
एचडीएफसी, गाेलमुरी. एचडीएफसी बैंक की गाेलमुरी शाखा में माह ए रमजान के अवसर पर बुधवार काे इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर बैंक के राजीव शर्मा, अभिक मुखर्जी, कर्मचारियाें के साथ-साथ बैंक के ग्राहकाें ने हिस्सा लिया.
युवा जागरुकता मंच, बिष्टुपुर. बिष्टुपुर के राेड स्थित महाराष्ट् मंडल के पास युवा जागरुकता मंच द्वारा माह ए रमजान के अवसर पर बुधवार काे इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास, माेहम्मद नाैशाद, सफीक रहमान, देवजीत मुखर्जी, अभिजीत गुहा, अरविंद पांडेय, रितेश राज, संजय यादव, प्रभात लालसमेत काफी लाेग माैजूद थे.
जीटीआइ, अाजादनगर. आजादनगर राेड नंबर सात स्थित स्थित जीटीआइ में माह ए रमजान के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर शादाब, आयशा, सुमन, जफर, शाेयब, कलाम, नसीम, शमशाद, प्रकाश, हितेश, फरहान, जितेंद्र, गुलाम, जीके राय, सहजाजा, एस बनर्जी, रफीक, मंजूर, जमीर, माेजिब, अमानुल्लाह, एहसानुल्लाह समेत काफी संख्या में सदस्याें ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें