डीएसइ ने प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Advertisement
फॉर्म में सही जानकारी दें, नहीं तो होगी कार्रवाई
डीएसइ ने प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय में बुधवार को विभिन्न प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराया गया. साथ ही उन्होंने कहा गया कि फॉर्म में स्कूल से संबंधित जो भी जानकारी मांगी गयी है, उसे सही-सही उपलब्ध […]
जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय में बुधवार को विभिन्न प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराया गया. साथ ही उन्होंने कहा गया कि फॉर्म में स्कूल से संबंधित जो भी जानकारी मांगी गयी है, उसे सही-सही उपलब्ध करायें, अन्यथा विभाग कार्रवाई करने को बाध्य होगा.
बुधवार को डीइसए बांके बिहारी सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें 43 प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य व प्रतिनिधि शामिल हुए. इन स्कूलों को कार्यालय द्वारा नोटिस भेजी गयी थी. उन्हें आरटीइ का फॉर्म उपलब्ध कराने के साथ ही उसे भरने का तरीका भी बताया गया.
साथ ही स्कूलों को सात दिनों के अंदर फॉर्म भर कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि फॉर्म की जांच करने के पश्चात राज्य सरकार की संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा सके. इसके अलावा स्कूलों को सभी नामांकित वैसे सभी छात्र-छात्राओं की सूची सौंपने के कहा गया, जिनका आधार कार्ड बना है. बैठक में एपीओ अखिलेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement