रेलवे की जमीन पर कचरा गिराने पहुंचा था, आरपीएफ ने की कार्रवाई
Advertisement
निगम का चालक कचरा फेंकते धराया
रेलवे की जमीन पर कचरा गिराने पहुंचा था, आरपीएफ ने की कार्रवाई नगर निगम के पास नहीं है जगह, चोरी-छिपे फेंका जा रहा है कचरा आदित्यपुर : शहर के कचरों का निपटारा अब एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है. कचरा जमा करने के लिए जमीन की व्यवस्था अबतक नहीं होने से चोरी-छिपे जहां-तहां कचरा […]
नगर निगम के पास नहीं है जगह, चोरी-छिपे फेंका जा रहा है कचरा
आदित्यपुर : शहर के कचरों का निपटारा अब एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है. कचरा जमा करने के लिए जमीन की व्यवस्था अबतक नहीं होने से चोरी-छिपे जहां-तहां कचरा फेंका जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को शर्मा बस्ती में रेलवे की जमीन पर कचरा गिराने पहुंचे आदित्यपुर नगर निगम के डस्टबिन प्लेसर के चालक गुरु दयाल दास को आरपीएफ द्वारा गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया.
स्थानीय नेता सुरेश धारी, सतीश शर्मा व समरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा आरपीएफ ओपी प्रभारी से आग्रह करने पर चालक व गाड़ी को इस लिखित शर्त पर छोड़ दिया गया कि आगे से रेलवे की जमीन पर कचरा नहीं फेंका जायेगा. इस घटना से आक्रोशित नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार से सफाई का काम पूरी तरह ठप रखने का निर्णय लिया है.
सफाई निरीक्षक भूपेंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में सफाई के काम पर लगाये गये तीनों संवेदकों को भी सूचित कर दिया गया है. श्री सिन्हा ने बताया कि वन विभाग व रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर कचरा जमा करने पर कार्रवाई हो रही है. राज्य सरकार की जमीन पर कचरा ले जाने पर स्थानीय लोगों से पिटने की नौबत आ जाती है. समस्या का निदान कैसे हो? इस पर संवेदक, पार्षद व अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक कोई गंभीर नहीं है.
विरोध के आगे निगम बना पंगु. नगर निगम द्वारा कचरा जमा करने के लिए कई स्थानों पर सरकारी भूखंड को चिह्नित किया जा चुका है, लेकिन जहां-जहां जमीन तय हुआ वहां के लोगों के विरोध के आगे नगर निगम पंगु हो गया और वहां यह काम बंद हो गया.
जिला प्रशासन ने करीब दो माह पूर्व वार्ड 8 के काशीडीह में चार एकड़ सरकारी जमीन कचरा जमा करने के लिए उपलब्ध कराया. काफी समय बीत जाने के बाद जब नगर निगम व अंचल कार्यालय के कर्मचारी जमीन का सीमांकन करने पहुंचे, तो वहां के लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया. उनका कहना था कि सरकार इस जमीन पर पार्क बनाये या स्कूल खोले.
लिखित शर्त पर चालक को छोड़ा
मापी के लिए मांगी सुरक्षा.
विरोध को देखते हुए काशीडीह में कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए मिली जमीन के सीमांकन व मापी के लिए अनुमंडलाधिकारी से पुलिस बल व दंडाधिकारी उपलब्ध कराने की मांग नगर निगम से की गयी है. विरोध के मामलों में पदाधिकारी कर्मचारियों को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने कहते हैं. इसमें कर्मचारी खुद को असहाय समझते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement