27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए किया योग

आदित्यपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा व आसपास में भी चारों ओर योग की धूम मची रही. स्कूल, कॉलेज, सरकारी विभागों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की ओर से योग शिविर लगाया गया. नगर निगम की ओर से आयडा के विकास भवन परिसर में अध्यक्ष राधा सांडिल व इओ सुरेश यादव […]

आदित्यपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा व आसपास में भी चारों ओर योग की धूम मची रही. स्कूल, कॉलेज, सरकारी विभागों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की ओर से योग शिविर लगाया गया. नगर निगम की ओर से आयडा के विकास भवन परिसर में अध्यक्ष राधा सांडिल व इओ सुरेश यादव ने पार्षदों के साथ योगाभ्यास किया. एनआइटी में निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली के नेतृत्व में योग शििक्षक सुचित्रा पोद्दार ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया.

डीएवी पब्लिक स्कूल में योग गुरु राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं योगाभ्यास कराया. छात्रा रैनिका आचार्य व प्राचार्य ओपी मिश्रा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. आइडीटीआर में डीजीएम आशुतोष कुमार ने योग की महत्ता बतायी और योग शिक्षक तपन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों ने योग कराया. गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के सचिव सत्यप्रकाश सुधांशु ने योग के इतिहास पर प्रकाश डाला और प्रतिदिन योग करने की शपथ दिलायी.

भारत संस्कार की ओर से मध्य विद्यालय भाटिया में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें योग डॉ एचएस पाठक, उर्मिलेश झा, विनोद वार्ष्णेय, पार्षद मुन्नी तियु, एसडी प्रसाद, डॉ एन सिंह आदि ने योग पर अपने विचार व्यक्त किये. पतंजलि योगपीठ केंद्र आदित्यपुर बस्ती की ओर से फुटबॉल मैदान में योग दिवस मनाया गया. इसमें डॉ राधेश्याम महतो, डॉ सीआर सरदार, अरुण आचार्य आदि ने भाग लिया.

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में इंडियन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से योग शिविर लगाया गया. शिविर में पूर्व आयुक्त मोहनलाल राय, डॉ प्रदीप सिंह, रवींद्रनाथ चौबे, आशुतोष कुमार, अरविंद प्रसाद, मुकेश कुमार दास, प्राचार्य गौरव बनर्जी ने बच्चों को योग के महत्व को बताया. इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन बीएड कॉलेज में आयोजित योग शिविर स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया. शिविर में कॉलेज की सचिव स्वीटी सिन्हा, श्रावणी, अर्चना झा, सुमन शामिल हुए.

आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से आचार्य प्रीतिशानंद अवधुत व वी सुदर्शन राव के नेतृत्व में कांड्रा व सीनी में योग शिविर लगाया गया. गम्हरिया रेलवे स्टेशन बस्ती स्थित कौशल विकास केंद्र में निदेशक डॉ परमानंद मोदी ने छात्रों को योग के महत्व की जानकारी दी गयी. नव प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में भी योग दिवस के मौके पर योग शिविर लगाकर बच्चों को निरोग रहने का गुर सिखाया गया. ज्ेवियर स्कूल गम्हरिया में भी योग शिविर लगाया गया. मौके पर उपस्थित प्राचार्य फादर कुरूविला, सिस्टर पॅालिन, सुजीत, सुनीता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें