Advertisement
चाउमीन दुकानदार पर चाकू-पत्थर से हमला, घायल
जमशेदपुर: गोलमुरी बाजार के चाउमीन दुकानदार रवि कुमार को लगभग 10 -15 की संख्या में गोलमुरी मस्ज़िद रोड के युवकों ने लाठी-डंडे, चाकू और पत्थर से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. रवि को सिर, छाती और कई जगहों पर चोट लगी है. रवि को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. […]
जमशेदपुर: गोलमुरी बाजार के चाउमीन दुकानदार रवि कुमार को लगभग 10 -15 की संख्या में गोलमुरी मस्ज़िद रोड के युवकों ने लाठी-डंडे, चाकू और पत्थर से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. रवि को सिर, छाती और कई जगहों पर चोट लगी है. रवि को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे गोलमुरी बाजार की है.
अलग-अलग पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, गोलमुरी थाना प्रभारी रामजी महतो अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. साथ ही सड़क पर लगी भीड़ को भी पुलिस ने हटाया. इसके बाद मामला को शांत कराया गया.
घटना के संबंध में रवि कुमार के मामा नारायण रवि ने बताया कि रवि गोलमुरी बाजार में चाउमीन का ठेला लगाता है. मंगलवार की शाम करीब सात बजे ठेला पर दो अज्ञात युवक अाये थे. दुकान पर आने के बाद दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे, लेकिन रवि उन लोगों को उस वक्त वहां से चले जाने की बात कही. उसके कुछ देर के बाद करीब 10- 15 युवक लाठी-डंडा लेकर रवि के दुकान पर मारपीट करने के लिए आ गये, लेकिन पुलिस के आने की बात सुन कर सभी मौके से फरार हो गये. उसके कुछ देर के बाद जब रवि कुछ सामान लाने के लिए जब बाजार की ओर बढ़ा, तो धात बना कर बैठे युवकों ने अचानक से रवि पर लाठी-डंडा और पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान जब रवि ने हल्ला मचाया, तो बाजार में मौजूद स्थानीय युवक और भाजपा नेता अंकित आनंद, अप्पू तिवारी समेत कई बीजेपी के सदस्य मौके पर पहुंचे और गोलमुरी थाना को सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में गोलमुरी पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की.
युवकों को खोजने के लिए हुई छापामारी
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को बताया कि सभी युवक दूसरे बस्ती के रहने वाले है. मारपीट करने के बाद भी सभी दूसरे बस्ती की ओर भागे है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की दो गाड़ी दल बल के साथ बस्ती में छापामारी की, लेकिन मौके से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement