थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पुरानी सभी बातों को भूल कर एक साथ मिल कर ईद पर्व मनाना है. इस मौके पर शांति समिति के लोगों ने भी थाना प्रभारी के समक्ष अपनी- अपनी मांगों को रखीं. साथ ही पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की बात हुई. बैठक में पंकज सिन्हा, त्रिदेव चट्टोराज, मनोज विश्वकर्मा, तारक घोष, चंचल चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
Advertisement
परसुडीह और आजादनगर थाना में ईद को लेकर बैठक
जमशेदपुर. ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को परसुडीह और आजादनगर थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. इसमें पर्व को पूरी शांति और भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गयी. परसुडीह के थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पर्व के दौरान आपस में मिल कर […]
जमशेदपुर. ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को परसुडीह और आजादनगर थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. इसमें पर्व को पूरी शांति और भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गयी. परसुडीह के थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पर्व के दौरान आपस में मिल कर रहना है. किसी भी प्रकार के विवाद को पैदा नहीं होने देना है. किसी भी प्रकार की सूचना और विवाद की जानकारी होने पर फौरन पुलिस को सभी लोग सूचित करें.
शांतिपूर्ण ढंग से मनाये ईद : अंजनी तिवारी
ईद पर्व के मौके पर किसी भी प्रकार की कोई विवाद पैदा नहीं करे. ईद पर्व को पूरे शांतिपूर्ण ढंग से मनाये. पर्व के दौरान कोई भी परेशानी होने पर फौरन पुलिस को सूचित करे. ताकि मामला को शांत किया जा सके. उक्त बाते मंगलवार को शांति समिति की बैठक के दौरान आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी तिवारी ने कहा. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि कोई भी पर्व भाईचारा का पर्व होता है. ऐसे में समाज के लोगों को आपस में मिल कर प्रेम भाव के साथ पर्व मनाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement