23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियनों को कब्जे में रखना नहीं चाहता मैनेजमेंट

जमशेदपुर : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि मैनेजमेंट यूनियन को कब्जा में रखना नहीं चाहता है. कंपनी को आगे बढ़ाने में मैनेजमेंट और यूनियन का हमेशा सकारात्मक रूख रहा है. यह आगे भी कायम रहेगा. श्री नरेंद्रन मंगलवार को साकची बारी मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों के […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि मैनेजमेंट यूनियन को कब्जा में रखना नहीं चाहता है. कंपनी को आगे बढ़ाने में मैनेजमेंट और यूनियन का हमेशा सकारात्मक रूख रहा है. यह आगे भी कायम रहेगा. श्री नरेंद्रन मंगलवार को साकची बारी मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. पिगमेंट यूनियन में चुनाव लड़ने पर टाटा वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय को प्रबंधन से शो-कॉज दिए जाने के सवाल पर श्री नरेंद्रन ने कहा कि यह कंपनी प्रबंधन और यूनियन का आंतरिक मामला है.
जीएसटी लागू होने से इंडस्ट्रीज को मिलेगा फायदा : श्री नरेंद्रन ने कहा कि जीएसटी लागू होने से इंडस्ट्रीज को फायदा होगा. हालांकि शुरू में ट्रांसजेक्शन में थोड़ी परेशानी आएगी. लेकिन सरकार ने दो-तीन महीने का जो समय दिया है, उसमें नेटवर्किंग पूरी तरह से ठीक हो जाएगी.
सरकारी नीतियों के कारण देश में स्टील की मांग बढ़ रही : एमडी ने कहा कि 2015 में स्टील की स्थिति काफी खराब थी. धीरे-धीरे भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार हो रहा है. 2016 में स्टील की स्थिति में सुधार हुआ और 2017 में स्टील की स्थिति और बेहतर हुई है. देश में स्टील की मांग बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि देश में मूलभूत ढांचे में सुधार की दिशा में सरकार का फोकस है. रेल, रोड, ग्रामीण विद्युतीकरण से देश में स्टील की खपत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अभी भी स्टील की खपत प्रति व्यक्ति चार से पांच प्रतिशत है. जीडीपी के साथ स्टील की स्थिति में भी और सुधार होगा.
दो-तीन वर्षों में होगा 11 मिलियन टन उत्पाद : एमडी ने कहा कि जमशेदपुर में 11 मिलियन टन उत्पादन में दो-तीन वर्षों का समय लगेगा. जमशेदपुर में 11 मिलियन टन उत्पादन के लिए सरकार से इंवायरमेंट क्लियरेंस मिल गया है. कलिंगानगर प्रोेजेक्ट के विस्तारीकरण के लिए पूछे गए सवाल पर कहा कि पांच-छह माह बाद वे बोर्ड से मंजूरी लेंगें जबकि जमशेदपुर प्लांट की उत्पादन क्षमता बढाने को पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10.33 मिलियन टन उत्पादन हुआ. उन्होंने बताया कि प्रदूषण रोकथाम के लिए कंपनी ने जो नया प्लांट लगाया है उससे प्रदूषण पांच मिलियन के समय के स्तर से भी काफी कम हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें