Advertisement
टाटा मोटर्स: प्रबंधन व कन्वाई यूनियन के बीच न्यूनतम मजदूरी पर बनी सहमति, कन्वाई चालकों को मिलेंगे Rs 385
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 955 कन्वाइ चालकों को अब दैनिक मजदूरी के रूप में 385 रुपये मिलेंगे. अब तक उन्हें 254 रुपये ही मिल रहे थे. मजदूरी की नयी दर एक मार्च 2017 से प्रभावी होगी. यह जानकारी अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने टाटा मोटर्स गेट के समीप […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 955 कन्वाइ चालकों को अब दैनिक मजदूरी के रूप में 385 रुपये मिलेंगे. अब तक उन्हें 254 रुपये ही मिल रहे थे. मजदूरी की नयी दर एक मार्च 2017 से प्रभावी होगी. यह जानकारी अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने टाटा मोटर्स गेट के समीप पत्रकारों को दी. श्री प्रसाद मंगलवार को टाटा मोटर्स गेट पर कन्वाई चालकों के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन के साथ हुई वार्ता की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि प्लांट हेड एबी लाल ने आश्वस्त किया कि उपश्रमायुक्त कार्यालय में 25 मई काे हुए त्रिपक्षीय समझाैता के अनुसार अब कन्वाई चालकों को दैनिक मजदूरी 385 रुपये दी जायेगी.
जनरल ऑफिस में हुई वार्ता में प्लांट हेड एबी लाल, एनएस कदियान, वीएन सिंह, ज्ञान सागर, मजदूर संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडेय शामिल थे. वार्ता में कुशल मजदूर के लिए तय न्यूनतम मजदूरी सहित महंगाई भत्ते पर भी सहमति बनी. वर्तमान में चालकों को 24 घंटे के लिए सिर्फ 280 रुपये मिल रहे थे. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि कन्वाई चालकों की एकजुटता और लंबे संघर्ष के कारण उनका हक देने पर प्रबंधन सहमत हुआ है.
आंदोलन के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया
मंगलवार को कन्वाइ नेता ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में चालक परिजनों के साथ 11:45 बजे कंपनी के एक नंबर गेट पर झंडा- बैनर के साथ पहुंचे और गेट के समीप जमीन पर बैठ गये. कन्वाई चालकों के आंदोलन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल और कंपनी के सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात थे. गेट पर पहुंच कर सबसे पहले ज्ञान सागर ने कन्वाइ चालकों को संबोधित किया. इसके बाद प्रबंधन की ओर से बुलावा आने के बाद वार्ता करने गये. वार्ता के बाद दिन के 12.30 बजे प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement