27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 लाख भेजे जायेंगे एलए कोर्ट

जमशेदपुर. बहरागोड़ा-संबलपुर एनएच 6 चौड़ीकरण के भूमि अधिग्रहण के लिए आयी राशि में से 58 लाख रुपये तकनीकी कारणों से वितरित नहीं हो सके हैं. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार इस राशि को चाईबासा स्थित भू-अर्जन प्राधिकार (एलए कोर्ट) को भेज दिया जायेगा. एनएच 6 के चौड़ीकरण के लिए बहरागोड़ा के 12 में से 11 गांव […]

जमशेदपुर. बहरागोड़ा-संबलपुर एनएच 6 चौड़ीकरण के भूमि अधिग्रहण के लिए आयी राशि में से 58 लाख रुपये तकनीकी कारणों से वितरित नहीं हो सके हैं. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार इस राशि को चाईबासा स्थित भू-अर्जन प्राधिकार (एलए कोर्ट) को भेज दिया जायेगा.

एनएच 6 के चौड़ीकरण के लिए बहरागोड़ा के 12 में से 11 गांव का अवार्ड घोषित हुआ था अौर एनएचएआइ द्वारा जिला प्रशासन को 2.93 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण के लिए दिये गये थे. जिला प्रशासन ने कैंप लगा कर 2.35 करोड़ रुपये वितरित किया, लेकिन आदिवासी और सरकारी जमीन के पेंच के कारण 34 लाख समेत 58 लाख रुपये वितरित नहीं हो सके हैं, जिसके मामले को एलए कोर्ट भेज तथा राशि सहकारिता बैंक में भेजा जा रहा है. राशि नहीं लेने वालों को अब चाईबासा से राशि लेनी होगी.

अनिश्वरपुर के लिए मांगा 39.89 लाख रुपये. बहरागोड़ा-संबलपुर खंड एनएच 6 में एक गांव अनिश्वरपुर का अवार्ड घोषित नहीं किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआइ को पत्र लिख कर अवार्ड राशि 39,89,597 रुपये की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें