जमशेदपुर : नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ अोपेन स्कूलिंग (एनआइअोएस) के झारखंड रीजन की मैट्रिक परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक बच्चे फेल कर गये. फेल करने वाले बच्चों ने कॉपियों की री चेकिंग के लिए आवेदन दे रखा है. इस बीच एनआइअोएस ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 20 जून तक आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है.
इसके बाद फेल सैकड़ों छात्र मंझधार में फंस गये हैं. विद्यार्थी री चेकिंग को लेकर आवेदन दे चुके है. सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 800 रुपये जमा करने होंगे. परीक्षार्थी उहापोह में है कि री चेकिंग के भरोसे रहें कि सप्लीमेंट्री की परीक्षा दें. अगर तय तिथि पार हो गयी तो फिर फाॅर्म नहीं भरा जा सकेगा. परेशान विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. विद्यार्थियों की मांग है कि री चेकिंग का रिजल्ट शीघ्र जारी कराने का प्रयास किया जाये और सप्लीमेंट्री एग्जाम की तिथि बढ़ायी जाये.