19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आम मजदूर यूनियन ने किया उलगुलान का एलान

19 जुलाई को हुंकार रैली से दिखायेंगे ताकत जमशेदपुर : झारखंड आम मजदूर यूनियन ने समान काम के बदले समान वेतन, न्यूनतम मजदूरी 25 हजार रुपये, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को उलगुलान की घोषणा की है. साकची स्थित कालीबाड़ी मैदान में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मुहिम की शुरुआत करते हुए असंगठित […]

19 जुलाई को हुंकार रैली से दिखायेंगे ताकत

जमशेदपुर : झारखंड आम मजदूर यूनियन ने समान काम के बदले समान वेतन, न्यूनतम मजदूरी 25 हजार रुपये, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को उलगुलान की घोषणा की है. साकची स्थित कालीबाड़ी मैदान में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मुहिम की शुरुआत करते हुए असंगठित क्षेत्र से सैकड़ों मजदूरों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं को सुनी. श्री पांडेय ने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ अब उलगुलान करने का समय आ गया है.
19 जुलाई को विशाल हुंकार रैली के द्वारा मजदूर अपनी ताकत दिखायेंगे. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का लागातार शोषण किया जा रहा है. यूनियन के महासचिव एसएल दास ने कहा कि शहर में मजदूरों के नाम पर राजनीति करने वाली अनेक यूनियन और नेता मौजूद है. परंतु असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की दुर्दशा पर चिंतन करने वाला कोई नहीं है.
बैठक में सभी क्षेत्र के मजदूर प्रतिनिधियों को रैली की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास सहित मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा, विनोद शर्मा, सीडी मिश्रा, ई सतीश कुमार,, हरनाथ राव, महेश दुबे, सुनील प्रताप सिंह, भोला पांडेय, एमए रहमान, सूरज राव, सूर्य प्रकाश, भगत, अश्विनी, सुबोध, गुलाम, ट्रक ड्राइवर्स एसोसिएशन के एसपी सिंह, वेंकट, भोला सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें