झाड़ग्राम का निवासी था रंजन, आदित्यपुर में करता था नौकरी
जमशेदपुर : आदित्यपुर इमली पेड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल राम रंजन बेहरा की रविवार को टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. राम रंजन झाड़ग्राम का निवासी था. वह आदित्यपुर में किराये के मकान में रह कर प्राइवेट नौकरी करता था. बताया जाता है कि राम रंजन शनिवार की रात कंपनी से अपने घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान आदित्यपुर के इमली पेड़ चौक के पास अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को मौत हो गयी. परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.