संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सिटी एसपी और डीएसपी के साथ शुक्रवार को रूपरेखा तैयार की. पुलिस की एक टीम बाइकर्स पर नजर रखेगी और उन्हें संवेदनशील इलाकों पर जाने से रोकेगी. इसके अलावा सीसीआर की टीम व संबंधित थाना प्रभारी भी पैनी नजर रखेंगे.
Advertisement
भारत-पाक मैच को लेकर जमशेदपुर पुलिस रहेगी अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बाइकर्स पर रहेगी रोक
जमशेदपुर: रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश जारी किया गया है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जश्न मनाने वाले बाइकर्स के जाने पर रोक लगाने के साथ-साथ फोर्स व बैरिकेट की […]
जमशेदपुर: रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश जारी किया गया है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जश्न मनाने वाले बाइकर्स के जाने पर रोक लगाने के साथ-साथ फोर्स व बैरिकेट की व्यवस्था भी रहेगी.
पुलिस लाइन से ली जायेगी फोर्स : मैच के मद्देनजर शहर के चौक-चौराहों से लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके लिए गोलमुरी पुलिस लाइन से भी फोर्स की तैनाती होगी. ज्यादातर मानगो, आजादनगर, परसुडीह मकदमपुर, धातकीडीह और टेल्को के बारीनगर में फोर्स तैनात किया जायेगा.
मैच को देखते हुए पुलिस संवेदनशील इलाकों में विशेष सर्तकता बरतेगी. बेरिकेट लगाकर बाइकर्स को संवेदनशील इलाकों में जाने से रोका जायेगा. इसकी रणनीति तैयार कर ली गयी है.
-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement