उसके शरीर पर कोई जख्म नहीं हुआ. पेड़ों के नीचे दो सौ से अधिक ग्रामीण इकट्ठा थे. बिजली गिरने से कृष्णापुर निवासी पराई केराई, सालु केराई, मांगु टूटी तथा गोपालपुर निवासी रामधन केराई एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति अज्ञात व्यक्ति की थी. उसके मुंह से लगातार खून व फेन लगातार निकल रहा था. उसे ऑक्सीजन लगा कर एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अन्य चार गंभीर लोगों को एमजीएम ले जाया गया है. इनके अतिरित करीब 35 अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इन सभी को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर प्राथमिक उपचार को लाया गया.
Advertisement
चक्रधरपुर : बारिश से बचने के लिए स्कूल में जाकर छिपे, तभी गिरी बिजली, मेला में वज्रपात, 2 की मौत, 40 घायल
चक्रधरपुर: मासंत पर्व के अवसर पर केरा पंचायत के महुलबोराई गांव में आयोजित मेले में शुक्रवार शाम वज्रपात हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक बांकीतापी गांव निवासी जोगो बांकिरा की मौके पर […]
चक्रधरपुर: मासंत पर्व के अवसर पर केरा पंचायत के महुलबोराई गांव में आयोजित मेले में शुक्रवार शाम वज्रपात हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक बांकीतापी गांव निवासी जोगो बांकिरा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अज्ञात व्यक्ति ने जमशेदपुर एमजीएम में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया. दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य का आयोजन समापन के कगार पर था.
हल्की बारिश हो रही थी, तभी अचानक बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी. जोर-जोर से बिजली चमकने लगी. पेड़ों से घिरी जगह में छऊ नृत्य हो रहा था और पास ही स्कूल भवन में जमी ग्रामीणों की भीड़ उसका आनंद ले रही थी. इसी बीच शाम करीब 5.40 बजे पेड़ों के बीच जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. बिजली गिरने की आवाज से ही स्कूल में खड़े बांकीतापी गांव निवासी जोगो बांकिरा (25) की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement