24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा की अनदेखी: क्षतिग्रस्त पुल से पार करा दिया मंत्री का काफिला

जमशेदपुर/चांिडल. कांड्रा-चौका मार्ग पर पलगाम में पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद न सिर्फ चार पहिया वाहनों का भी पुल से आवागमन जारी है बल्कि शुक्रवार को खाद्य आपूिर्त मंत्री सरयू राय का काफिला भी इसी पुल से गुजरा. इतना […]

जमशेदपुर/चांिडल. कांड्रा-चौका मार्ग पर पलगाम में पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद न सिर्फ चार पहिया वाहनों का भी पुल से आवागमन जारी है बल्कि शुक्रवार को खाद्य आपूिर्त मंत्री सरयू राय का काफिला भी इसी पुल से गुजरा. इतना ही नहीं काफिले को कांड्रा पुलिस स्कॉट भी कर रही थी. इसकी पुष्टि खुद मंत्री सरयू राय ने की. श्री राय ने कहा कि उनको पुलिस के स्कॉट से उसी पुल से ले जाया गया.

हालांकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. पुल टूटा हुआ है, यह मालूम नहीं चला. प्रशासन की ओर से अभी तक सड़क पर आवागमन बंद होने या पुल क्षतिग्रस्त होने का कोई सूचनापट्ट भी नहीं लगाया गया है.बारिश में दोनों डाइवर्सन से बंद हो जायेगा आवागमन. बारिश में मानीकुई पुल का डायवर्सन भी बंद हो जायेगा. वहां बारिश का पानी नदी में भर जायेगा, जिसके बाद लोग आना जाना उस रास्ते से नहीं कर पायेंगे.

इसके लिए रास्ता बंद करना मजबूरी हो जायेगी. वहीं, पलगाम पुल के बगल से बनाये जा रहे डायवर्सन को भी नीचे ही बनाया जा रहा है. ऐसे में वहां पहले से एक टूटा हुआ पुलिया है. इस पुलिया की भी जान काफी कमजोर है. वह डाइवर्सन भी कभी भी टूट सकता है.

डायवर्सन की क्वालिटी बेहतर होगी : संदीप
जेएआरडीसीएल के डायवर्सन का काम देख रहे मेंटेनेंस विभाग के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि डाइवर्सन की क्वालिटी बेहतर बनायी जा रही है. अलकतरायुक्त यह डाइवर्सन बनाया जा रहा है. बारिश के मौसम में भी पानी को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं हो, इसके उपाय किये जा रहे हैं.
पारडीह सड़क पर बढ़ने लगा यातायात का दबाव. कांड्रा चौका और कांड्रा चांडिल सड़क पर यातायात बाधित होने से पारडीह मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने लगा है. इसमें 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें