जमशेदपुर : आरटीइ की तहत मान्यता के लिए गुरुवार को डीएसइ अॉफिस में बुलायी गयी बैठक से गायब सभी 43 प्राइवेट स्कूलों ने डीएसइ के नोटिस का जवाब दे दिया है.
शुक्रवार को कई स्कूल प्रबंधन की ओर से उनके प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर अपनी बात कही. प्राइवेट स्कूल की ओर से बताया गया कि उन्होंने इ-मेल चेक नहीं किया था, इस कारण गुरुवार की बैठक की जानकारी नहीं मिल सकी. जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सभी 43 स्कूलों के लिए नये सिरे से 21 जून को बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. इस बैठक में सभी 43 प्राइवेट स्कूलों को हर हाल में उपस्थित होने को कहा गया है. उक्त बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है.
बैठक में निजी स्कूलों को आरटीइ की मान्यता लेने के लिए फॉरमेट कैसे भरना है, इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके बाद उक्त फाॅर्म मानव संसाधन विकास विभाग के पास भेजा जायेगा. वहां से ही स्कूलों को संचालन के लिए आरटीइ की मान्यता मिलेगी.