28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीइ की मान्यता के लिए बुलायी गयी बैठक में 58 स्कूलों में से 43 अनुपस्थित, शहर के 43 प्राइवेट स्कूलों को शोकॉज

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूल आरटीइ की मान्यता लेने के प्रति गंभीर नहीं हैं. हालत यह है कि गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने 58 स्कूलों की बैठक बुलायी थी, लेकिन 43 प्राइवेट स्कूल अनुपस्थित रहे. इस वजह से जिला शिक्षा अधीक्षक ने उक्त सभी स्कूलों को शोकॉज नोटिस भेजा है […]

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूल आरटीइ की मान्यता लेने के प्रति गंभीर नहीं हैं. हालत यह है कि गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने 58 स्कूलों की बैठक बुलायी थी, लेकिन 43 प्राइवेट स्कूल अनुपस्थित रहे. इस वजह से जिला शिक्षा अधीक्षक ने उक्त सभी स्कूलों को शोकॉज नोटिस भेजा है अौर 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है.
स्कूलों को दी फाॅर्म भरने की जानकारी. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल व प्रतिनिधियों को आरटीइ के तहत मान्यता हासिल करने के लिए किस तरह से फाॅर्म भरना है, इससे संबंधित जानकारी दी गयी. विभागीय पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने इससे संबंधित शंकाएं दूर की. बताया कि फाॅर्म में दी गयी जानकारी से संबंधित दस्तावेज भी संलग्न करना होगा. डीएसइ ने कहा कि गलत जानकारी देने पर स्कूल संचालन की मान्यता रद्द करते हुए धोखाधड़ी के मामले में पुलिसिया कार्रवाई भी की जायेगी. स्कूल के प्रतिनिधियों को कहा गया है कि सभी दस्तावेज की फाइल बना कर स्कूल के फोटो के साथ 20 जून तक विभाग के पास सौंपे. उक्त फाइल उच्च पदस्थ पदाधिकारी के पास भेजी जायेगी. डीएसइ ने साफ किया कि स्कूल संचालन की अर्हता नहीं रखने वाले स्कूलों को बंद किया जायेगा.
इन स्कूलों को हुआ शोकॉज. अमर ज्योति स्कूल, पारडीह, आनंद मार्ग स्कूल, आजाद विद्यापीठ इंग्लिश स्कूल, बीएसएस प्रणवानंद इंग्लिश स्कूल, डेफोडिल्स स्कूल प्लस टू, डेजी गार्डेन इंग्लिश हाइस्कूल, दक्षिणशोल धाम हाइस्कूल, एसइएल, हरिणा पोटका, डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर, जीइएल चर्च तुपुदांग, गुरु गोविंद सिंह हाइस्कूल टेल्को, एचएस बालीचेला हाइस्कूल सोनारी, एचएस लोयोला, चोइरा, एचएस विद्या सागर बावनगोड़ा, एचएस एमसीडब्ल्यूए मॉडल कॉन्वेंट, इन्कैब केरला पब्लिक स्कूल, जामिनी कांत महतो हाइस्कूल, घाटशिला, जयपाल सिंह मुंडा स्कूल, केपीएस कदमा स्कूल, लोयोला स्कूल, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी, प्रगति शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर, राम कृष्णा मिशन इंग्लिश सिदगोड़ा, राम कृष्णा मिशन विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल, चाकुलिया, राम कृष्णा मिशन विवेकानंद शारदा विद्यापीठ, बनकाटी घाटशिला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोड़ा, संत पीटर इंग्लिश हाइस्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाडिया, सिद्धो कान्हू मेमोरियल हाइस्कूल केडो, नरवापहाड़, सिद्धो कान्हू शिक्षा निकेतन हाइस्कूल डिमना, सिस्टर निवेदिता स्कूल, श्री मारवाड़ी हाइस्कूल जुगसलाई, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला. संत बर्नवास मिडिल स्कूल शंकरपुर, टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, द सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाइस्कूल बर्मामाइंस, टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल कीताडीह, विकास विद्यालय जवाहरनगर, विवेक विद्यालय, छोटागोविंदपुर, जेवियर इंग्लिश हाइस्कूल, छोटा गोविंदपुर, एबीएमपी आदर्श मिडिल व हाइस्कूल.
फाॅर्म भर कर देने वाले स्कूल को दी जायेगी मान्यता : डीएसइ
डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि जिन स्कूलों द्वारा तय समय पर फाॅर्म भर कर जमा किया जायेगा,उस फार्म में दी गयी जानकारी के आधार पर जांच होगी, जांच में दी गयी जानकारी सही पाये जाने वाले स्कूलों को ही आरटीइ के तहत स्कूल संचालन की मान्यता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें