जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश सद्भावना मंच ने रविवार को केबुल वेलफेयर एसोसिएशन हॉल में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें टीएमएच के पूर्व शल्य चिकित्सक डॉ केपी मिश्र, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष बीएन सिंह, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अशफाक हसन तथा प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ शहंशाह आलम खान को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न् प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एडीसी सीके सिंह को भी सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में उन्होंने मंच नाम को सार्थक बनाने का आह्वान सदस्यों से किया. सम्मानित लोगों ने भी मंच के उद्देश्यों की सराहना करते हुए उसके आगे बढ़ने की कामना की. इससे पूर्व मंच के अध्यक्ष रियाजुद्दीन खान ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं संयोजक अखिलेश दुबे ने मंच की नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यों के नाम घोषित किये.
कार्यक्रम के अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के रियाजुद्दीन खान, रामाश्रय सिंह, आजाद सिंह, मुश्ताक अहमद, उदय कुमार सिंह, मोइनुद्दीन अहमद मदनी, राजकुमार सिंह, राम विलास शर्मा, सतीश मिश्र, सत्येंद्र सिंह, अशोक पांडेय, श्रीकांत मिश्र, वाजिद अंसारी तथा कमेटी के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.