लेकिन उपस्थित लोग धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. एसएसपी ने तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. हंगामा सुबह चार बजे से लेकर नौ बजे तक चलता रहा. घटना के बाद से मकदमपुर धार्मिक स्थल और मेन रोड पर फोर्स तैनात कर दिया गया है. इधर, एहतियात के तौर पर एसएसपी ने परसुडीह तथा बागबेड़ा में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के निर्देश देते हुए कुछ फोर्स तैनात कर दिये हैं.
मामले को लेकर परसुडीह थाना में धार्मिक स्थल के सचिव नसीम अहमद के बयान पर गौतम प्रसाद, जीतू गुप्ता, गुलशन सोनकर, दीपक वर्णवाल, सौरभ झा, सनत मंडल के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया गया है. नसीम अहमद ने बताया कि 14 जून की रात करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल की दीवार फांद कर आपत्तिजनक सामग्री रख दी. धार्मिक स्थल के अंदर के लोगों को देख वे भागने लगे. धार्मिक भवन परिसर से भाग रहे लोगों को उन लोगों ने पहचान लिया. भागने वाले सभी युवक आसपास के ही रहने वाले हैं.