सरायकेला. लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत
Advertisement
घूस लेते कृषि कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार
सरायकेला. लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को नौ हजार रुपये घूस लेते सरायकेला-खरसावां जिला के कृषि विभाग के लिपिक सचिन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. लिपिक खाद व बीज दुकान का लाइसेंस देने के नाम पर ईचागढ़ के टीकर निवासी राजकिशोर गुप्ता से […]
जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को नौ हजार रुपये घूस लेते सरायकेला-खरसावां जिला के कृषि विभाग के लिपिक सचिन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. लिपिक खाद व बीज दुकान का लाइसेंस देने के नाम पर ईचागढ़ के टीकर निवासी राजकिशोर गुप्ता से उक्त घूस की राशि ले रहा था.
एसीबी डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि शिकायतकर्ता राजकिशोर ने एक सप्ताह पूर्व खाद व बीज दुकान के लाइसेंस के लिए कृषि कार्यालय में आवेदन दिया था. लाइसेंस निर्गत करने के नाम पर लिपिक सचिन ने राजकिशोर से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. आवेदक राजकिशोर ने इतनी राशि देने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद लिपिक सचिन कुमार नौ हजार रुपये लेकर लाइसेंस निर्गत करने पर सहमत हुआ. इधर आवेदक ने इसकी शिकायत एसीबी से की.
जिसके आधार पर जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम कार्यालय से कुछ अहम कागजात के साथ लिपिक को जमशेदपुर ले आयी है.
एसीबी अधिकारी के सामने नहीं आये कृषि पदाधिकारी : सरायकेला-खरसावां के जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी बार-बार फोन कर बुलाते रहे. लेकिन कृषि पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे.
रांची का रहने वाला है लिपिक, 2008 से है पदस्थापित : पकड़ाया लिपिक सचिन कुमार रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित टंकी साइड के क्वार्टर संख्या डीटी/2195 का रहने वाला है. वह सरायकेला-खरसावां के कृषि पदाधिकारी के ही दफ्तर में रहता है. मूलत: बिहार के रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र स्थित कैथी का रहने वाला सचिन वर्ष 2008 से सरायकेला-खरसावां में पदस्थापित है.
ईचागढ़ के राजकिशोर ने खाद-बीज दुकान के लिए दिया था आवेदन
रांची का रहनेवाला है लिपिक सचिन
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर पकड़ा
सरकारी राशि 2250 लेते हैं 20 हजार घूस
शिकायतकर्ता राजकिशोर गुप्ता और आरोपी लिपिक सचिन कुमार ने पूछताछ में एसीबी को बताया कि बीज व खाद की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए सरकारी राशि 2250 रुपये तय है. लेकिन लाइसेंस निर्गत करने के लिए पदाधिकारी से लेकर लिपिक तक में 20 हजार रुपये बतौर घूस लगता है. राजकिशोर गुप्ता से भी लिपिक ने 15 हजार की डिमांड की थी लेकिन बारगेनिंग के बाद नौ हजार घूस की राशि तय हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement