28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में हालात ठीक नहीं, जनता असुरक्षित : डॉ अजय

पोटका: राजनगर के शोभापुर में बच्चा चोर की अफवाह में मारे गये तीन युवकों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार मंगलवार को हल्दीपोखर मुसलिम बस्ती पहुंचे. मुखिया सैयद जबिउल्लाह के आवास पर मृतक मो हलीम के भाई मो सलीम व शेख सज्जू के […]

पोटका: राजनगर के शोभापुर में बच्चा चोर की अफवाह में मारे गये तीन युवकों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार मंगलवार को हल्दीपोखर मुसलिम बस्ती पहुंचे. मुखिया सैयद जबिउल्लाह के आवास पर मृतक मो हलीम के भाई मो सलीम व शेख सज्जू के भाई शेख सलीम से घटना की जानकारी ली.

उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पत्रकारों से बातचीत में डॉ अजय ने कहा कि अफवाह पर एक दिन में दो स्थान में सात निर्दोष की हत्या राज्य की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. जनता पूरी तरह से असुरक्षित है. राज्य का हालात ठीक नहीं है.

मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए : डॉ अजय ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृहजिला व आसपास सात निर्दोष की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए सीएम रघुवर दास को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रशासन के साथ बैठक कर निर्दोष को फंसा रहे हैं. आरोपी खुलेआम घुम रहे है. मामले में कांग्रेस किसी निर्दोष को फंसने नहीं देगी.
देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास : डॉ अजय कुमार ने कहा कि देश को सांप्रदायिकता की आग मे झोंकने का प्रयास कि जा रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है. डॉ अजय ने कालिकापुर में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की.
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुखनी माई सरदार, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष विजय खां, सिंहभूम जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, जिला सचिव सौरभ चटर्जी, आदि शामिल थे.शेख नईम के परिजनों से मिले : डॉ अजय घाटशिला के फूलपाल स्थित शेख नईम के घर पहुंचे. नईम के पिता गुलामुद्दीन से भेंट की. उन्होंने कहा कि शेख नईम की पत्नी सलमा बीबी इंटर उत्तीर्ण है, तो दस्तावेज दें. नौकरी के लिए उपायुक्त को आवेदन दिलायें. शेख नईम की पुत्री मिसवाह की चिकित्सा के लिए चिंता न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें