24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष समेत पांच पदों का भविष्य तय करेंगे 590 वोटर

जमशेदपुर: आगामी 18 जून को जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत पांच पद के उम्मीदवारों का भविष्य 590 वोटर तय करेंगे. चुनाव को लेकर दो खेमे में बंटी पुलिस के एक खेमा से इंस्पेक्टर बुधराम उरांव और दूसरे से एएसआइ नारायण सिंह उम्मीदवार हैं. दोनों खेमा मंगलवार को अपने-अपने एजेंडा से साथ चुनाव मैदान में […]

जमशेदपुर: आगामी 18 जून को जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत पांच पद के उम्मीदवारों का भविष्य 590 वोटर तय करेंगे. चुनाव को लेकर दो खेमे में बंटी पुलिस के एक खेमा से इंस्पेक्टर बुधराम उरांव और दूसरे से एएसआइ नारायण सिंह उम्मीदवार हैं. दोनों खेमा मंगलवार को अपने-अपने एजेंडा से साथ चुनाव मैदान में उतरा और प्रचार किया. बुधवार से प्रचार और जोर पकड़ेगा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बुधराम उरांव ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष अपना एजेंडा रखा.
तीन पर्यवेक्षक नियुक्त. चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. चांडिल थानेदार आदिकांत महतो, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह और चाईबासा के रामकृष्ण मुर्मू 18 जून को चुनाव संपन्न करायेंगे. 18 जून को सुबह ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. स्क्रूटनी और नाम वापसी भी उसी दिन होगा. बचे उम्मीदवारों के लिए तीनों पर्यवेक्षकों की अनुमति पर वैलेट पेपर तैयार होगा और फिर मतदान कराया जायेगा. मतदान कहां होना है इसका निर्णय एक दो दिन में हो जायेगा. साकची थाना कैंपस या फिर गोलमुरी पुलिस लाइन दोनों में से किसी एक जगह पर चुनाव होगा.
ये लोग देंगे वोट. सार्जेट मेजर-1, इंस्पेक्टर- 29, सार्जेट-3, दारोगा- 121 और एएसआइ- 436
बुधराम उरांव के पक्ष का एजेंडा
पुलिस केंद्र में 100 बेड का क्लब का निर्माण, एटीएम-सुधा डायरी की व्यवस्था, वेदांता, अपोलो व मेडिका ग्रुप से समन्वय स्थापित कर सदस्यों एवं उनके आश्रितों का इलाज, उच्चस्तरीय 10 कमरों का पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस केंद्र में मैरेज हॉल, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग सुलभ शौचालय का निर्माण .
नारायण सिंह पक्ष का एजेंडा
सभी एसो पदाधिकारी पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहकर समाज सेवा, एसो कार्यालय में अवधि तय कर पदाधिकारी बैठेंगे, चिकित्सा की समुचित व्यवस्था, सीसीआर गाड़ी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को आठ घंटा का काम, प्रत्येक माह कार्यकारिणी की बैठक और सदस्यों के लिए सुलभ अवकाश की व्यवस्था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें