19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट का मेंटेनेंस नहीं करने के कंप्लेन पर महिलाओं को पीटा

जमशेदपुर: मानगो चेपापुल गुलाब बाग फेज वन कृष्णा टावर में फ्लैट विवाद में बिहार होटल के मालिक कुछ लड़कों के साथ गेट बंद कर महिलाओं से मारपीट की. इस दौरान विरोध करने पहुंचे लोगों को भी होटल के मालिक ने युवकों की मदद से पीट दिया. इस दौरान थाना में भी होटल मालिक के युवकों […]

जमशेदपुर: मानगो चेपापुल गुलाब बाग फेज वन कृष्णा टावर में फ्लैट विवाद में बिहार होटल के मालिक कुछ लड़कों के साथ गेट बंद कर महिलाओं से मारपीट की. इस दौरान विरोध करने पहुंचे लोगों को भी होटल के मालिक ने युवकों की मदद से पीट दिया.
इस दौरान थाना में भी होटल मालिक के युवकों ने उत्पात मचाया. पुलिस से भी हाथापायी की. बाद में पुलिस ने तांडव मचा रहे युवकों को पहले थाना के बाहर, फिर बिहार होटल के पास जमा भीड़ को लाठी चार्ज कर खदेड़ा. पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक सादाब, मो मिस्टर, सिकंदर, आबीद हुसैन, शेरु, शहवाज और सादाब का भतीजा तौसीफ आलम समेत नौ लोगों को हिरासत में लिया है. सादाब मानगो पुलिस पर हमला में भी फरार था. घटना के बाद पुलिस ने बिहार होटल और फ्लैट के आस-पास की दुकानों को बंद करा दिया.
सादाब के फ्लैट की पुलिस ने तलाशी ली. इधर, थाना में भीड़भाड़ को देखते हुए थाना के बाहर फोर्स तैनात कर दी गयी है. इस संबंध में मानगो थाना में फ्लैट के लोगों ने सामुहिक रूप से लिखित शिकायत की है. घटना मंगलवार की रात आठ बजे की है.
मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं देने का किया था विरोध
फ्लैट में रहने वाली महिलाओं तथा मो सइद के मुताबिक फ्लैट का लैंडलॉड शहाबुद्दीन हैं. सादाब फ्लैट में रहता है और मैटेनेंस का काम देखता है. मैटेनेंस के लिए प्रत्येक माह रुपये भी दिये जाते हैं, लेकिन फ्लैट में लिफ्ट, पानी की सुविधा पिछले कई माह से सुचारू रूप से नहीं दी जा रही है. महिलाओं ने इसका विरोध फ्लैट के नीचे सादाब के पास किया, तो उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद सादाब होटल में चला गया.
होटल में जब लोग विरोध करने पहुंचे, तो वहां पर भी कुछ लोगों के साथ मिलकर सादाब ने फिर मारपीट की. इस दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी.
इसके बाद वहां से भागकर महिलाएं व पुरुष घटना की जानकारी देने मानगो थाना पहुंचे, तो पीछे से सादाब अपने साथियों के साथ थाना में आया और वहां भी धमकी देने लगा, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर वहां से सभी को खदेड़ा. इस दौरान लोगों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस की टीम बिहार होटल गयी और वहां जमा भीड़ को लाठी चार्ज कर खदेड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें