जमशेदपुर : सभा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है़ इसलिए राज्य में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. वे स्वयं हिंसा का समर्थन नहीं करते, लेकिन लोकतंत्र में बात रखने से रोका जायेगा, तो ऐसी घटनाएं होंगी. रांची में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ की घटना पर कहा : ‘रांची में लोगों को मोहराबादी मैदान जाने नहीं दिया गया अौर गाड़ी से उतार दिया गया, जिसके कारण तोड़फोड़ की घटना हुई. यह सिग्नल है कि लोकतंत्र में आवाज दबाना चाहते हैं, तो ज्यादा दिन तक नहीं दबा सकते.’
मालिकाना हक के वादा को पूरा करें : जलेश्वर : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि रघुवर दास ने जमशेदपुर की 86 बस्ती को मालिकाना हक देने का वादा किया था, तो उसे पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं.
नीतीश से मिले शैलेंद्र महतो : झारखंड आंदाेलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से रविवार को जमशेदपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पूर्व सांसद आभा महतो के साथ मुलाकात की. नीतीश कुमार को शैलेंद्र महतो ने ढेबर आयाेग के नाम से खुला पत्र दिया. नीतीश कुमार ने खुला पत्र के कुछ तथ्यों की तारीफ की. इसमें 1961 के ढेबर आयोग का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया था कि आदिवासी के लिए उनकी जमीन न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनकी आत्मा का अंग है और आर्थिक विरासत भी. नीतीश ने शैलेंद्र महताे से झारखंड काे बचाने में आगे आने की अपील की.
अब तक टाटा- रांची रोड नहीं बन पाया : राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि जब से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता में आये हैं, राज्य की तसवीर बदल गयी. उन्होंने कहा कि हमें सपने दिखाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. पूरे देश में एक वैकल्पिक राजनीति तथा वैकल्पिक विकास की जरूरत है. अौद्योगिक नगर जमशेदपुर अौर राजधानी रांची को जोड़ने वाला रोड 2002 से अब तक नहीं बन पाया है. हरिवंश ने झारखंड में बाबूलाल मरांडी को मजबूत करने की अपील की, ताकि नीतीश पूरे देश में मजबूत हो सकें.