23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने लिया पदभार, कहा नक्सलियों को पनपने नहीं देंगे

चाईबासा. नक्सल प्रभावित सारंडा व पोड़ाहाट क्षेत्र से नक्सलियों को खदेड़ दिया जायेगा. इन क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर रखी हुई है. नक्सलियों से लोहा लेने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जागरुकता से अंधविश्वास व अफवाह को खत्म किया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक […]

चाईबासा. नक्सल प्रभावित सारंडा व पोड़ाहाट क्षेत्र से नक्सलियों को खदेड़ दिया जायेगा. इन क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर रखी हुई है. नक्सलियों से लोहा लेने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. जागरुकता से अंधविश्वास व अफवाह को खत्म किया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) साकेत कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

उन्होंने शुक्रवार को डीआइजी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. नक्सल गतिविधियों की ली जानकारी : पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि वे सारंडा, पोड़ाहाट सहित खूंटी, बंदगांव आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से अवगत हैं. किसी तरह से नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जायेगा.उन्होंने फाइलों की जांच की. इसके पूर्व डीआइजी कार्यालय में पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. श्री सिंह सुबह दस बजे डीआइजी कार्यालय पहुंचे.

इसके पूर्व कार्यालय के गार्डो ने गार्ड ऑफ ऑनर दी. छोटे क्राइम पर रहेगी नजर, पब्लिक का भरोसा जीतना जरूरी : डीआइजी ने कहा कि छोटे क्राइम पर उनकी पूरी नजर रहेगी. क्राइम कंट्रोल के लिए पब्लिक पुलिसिंग का बड़ा महत्व है. पुलिस और पब्लिक की दूरी को मिटाना है. पब्लिक का भरोसा जीतने के साथ उन्हें जोड़ने की आवश्यकता है. विधि व्यवस्था पर काम करना है. अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना है. इस अवसर पर डीएसपी प्रकाश सोय, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दग्विजिय सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

व्हाट्स एप ग्रुप पर गलत प्रचार करने वालों की जानकारी दें एडमिन, वरना कार्रवाई. व्हाट्स एप ग्रुप पर गलत प्रचार-प्रसार करने वालों के बारे में ग्रुप एडमिन को तत्काल थाने में सूचना देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई होगी. कोल्हान के सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में बच्चा चोरी की अफवाह में हुई घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस सोशल नेटवर्किंग साइट की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है. इस संबंध में ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. कोल्हान के नये डीआइजी साकेत कुमार सिंह के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने विभिन्न डिजिटल माध्यमों के लिए नये निर्देश जारी की है. इसमें कहा गया कि व्हाट्स एप ग्रुप, फेसबुक, एसएमएस व अन्य डिजिटल माध्यम से अगर किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले सांप्रदायिक भड़काऊ लेख, मैसेज, वीडियो, फोटो आदि भेजने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें