बुधवार को 28 और गुरुवार को 15 नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी प्रत्याशियों के दो प्रस्तावकों के नाम, उनके पर्सनल नंबर, निर्वाचन क्षेत्र सही पाये गये. अब शुक्रवार को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में सभी 43 प्रत्याशियों के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों की समस्या, उनके सुझाव और चुनाव प्रचार पर विचार- विर्मश किया जायेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 जून है. प्रत्याशी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 12 जून को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची शाम 5 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में जारी की जायेगी.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन : प्रत्याशियों के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक आज, जांच में सभी 43 नामांकन सही पाये गये
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 कमेटी मेंबर के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सभी 43 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं. दो दिन तक यूनियन परिसर में हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव संचालन समिति ने गुरुवार की शाम पांच बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. बुधवार […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 कमेटी मेंबर के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सभी 43 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं. दो दिन तक यूनियन परिसर में हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव संचालन समिति ने गुरुवार की शाम पांच बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी.
बुधवार को 28 और गुरुवार को 15 नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी प्रत्याशियों के दो प्रस्तावकों के नाम, उनके पर्सनल नंबर, निर्वाचन क्षेत्र सही पाये गये. अब शुक्रवार को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में सभी 43 प्रत्याशियों के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों की समस्या, उनके सुझाव और चुनाव प्रचार पर विचार- विर्मश किया जायेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 जून है. प्रत्याशी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 12 जून को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची शाम 5 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में जारी की जायेगी.
विभाग और प्रत्याशी
एमएसजी मैकेनिकल (प्रत्याशी 5, कुल मतदाता 233 ) : रंजन कुमार राकेश, शैलेंद्र कुमार, आनंद कुमार सिंह, एसपी मनिक, योगेंद्र सिंह
सिंटर प्लांट 1 (प्रत्याशी 5, मतदाता 67 ) : अरुण कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, आरके सिंह, जुगल जोना, एलपी महतो
सप्लाइ चेन मैनेजमेंट (प्रत्याशी 2, मतदाता 171 ) : एम रवि कुमार, यूके सिंह
सीआरएम ( प्रत्याशी 4, मतदाता 57) : अजय कुमार सिंह, समीर रंजन मुखर्जी, मनोज कुमार बेहरा
संदीप कुमार बेहरा
एचएसएम (प्रत्याशी 5 , मतदाता 48 ) : एसएस सिंह, केके सिंह, एससीएस रेड्डी, एनवी रामा राव, आरपी महतो
सर्विसेज पूल(प्रत्याशी 5, मतदाता 47 ) : संजय कुमार सिंह, प्रदीप सरकार, गोपाल मुर्मू , पीएन मिश्रा, सुरेश कुमार
सरप्लस पूल
(प्रत्याशी 2, मतदाता 100) : राम सुंदर, गुरु चरण
एलडी वन
( प्रत्याशी 4, कुल मतदाता 104 ) : अशोक कुमार, युद्धिष्ठिर चंद्र, संतोष कुमार, राकेश कुमार
मर्चेंट मिल
(प्रत्याशी 5, मतदाता 46): केएन झा, रामाश्रय सिंह, मो फारूक अहमद, शाहदेव महतो, योंगेद्र सिंह
एमइडी इलेक्ट्रिकल टीएंडडी (प्रत्याशी 4, मतदाता 74 ) : माहताब आलम, पवन प्रकाश, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह
ट्यूब डिवीजन
(प्रत्याशी 2, मतदाता 57 ) : मनोज कुमार मिश्रा, आरके पांडेय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement