17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख क्विंटल धान की खरीद, जांच के आदेश

जमशेदपुर : जिले में लक्ष्य से अधिक धान की खरीद पर उपायुक्त अमित कुमार ने जांच का निर्देश दिया है. जिले मेें लगभग तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था जबकि 3,95,995 क्विंटल की खरीद हो गयी है. यानी लगभग एक लाख क्विंटल अधिक की खरीद कर ली गयी है. प्रशासन ने कुल 5239 […]

जमशेदपुर : जिले में लक्ष्य से अधिक धान की खरीद पर उपायुक्त अमित कुमार ने जांच का निर्देश दिया है. जिले मेें लगभग तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था जबकि 3,95,995 क्विंटल की खरीद हो गयी है.

यानी लगभग एक लाख क्विंटल अधिक की खरीद कर ली गयी है. प्रशासन ने कुल 5239 किसानों का धान बेचने के लिए निबंधन किया गया जबकि 5302 किसानों ने धान की बिक्री कर दी. इस आंकड़े के अनुसार निबंधित के अलावा 93 किसानों ने धान बेचा है. आंकड़े के अनुसार अौसतन एक किसान द्वारा 74 क्विंटल से अधिक धान बेचने की बात सामने आयी है. उपायुक्त ने दोनों अनुमंडलाधिकारियों को जांच का निर्देश दिया है. जांच में कितने किसानों का निबंधन हुआ, कितने किसानों को नजदीकी केंद्र में जाकर धान बेचने का एसएमएस भेजा गया अौर कितने किसान धान बेचने पहुंचे इसकी जांच होगी. उपायुक्त ने गुरुवार को बैठक कर आपूर्ति विभाग के कामों अौर धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की.

आधार नंबर नहीं देने वाले राशन कार्ड होंगे रद्द. उपायुक्त ने 15 जून तक खाद्यान्न का उठाव कर 25 जून तक वितरित कर देने का निर्देश दिया है. 12,441 राशन कार्ड लाभुकों का अब तक आधार नंबर जमा नहीं हुआ है. आधार नंबर प्राप्त करने नहीं देने पर जांच कर कार्ड को निरस्त करने का निर्देश दिया. जिले में 4,11,250 लाभुक हैं जिसमें से 2,91,385 की एनपीसीसी मैपिंग हो चुकी है.
धान खरीद में गड़बड़ी की हो रही जांच : मंत्री. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2011-12, 2012-13 में धान खरीद में हुई गड़बड़ी को लेकर सीएजी ने आपत्ति जतायी है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में राज्य में 3 लाख टन धान की खरीद हुई, लेकिन 2016-17 में 2.35 लाख टन ही खरीदारी हो सकी. जांच होने से ही वस्तुस्थिति का पता चल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें