मानगो के छूटे इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पहली बार सरकार ने 18 करोड़ की योजना बनायी थी. इसमें एनएच 33 के ऊंचाई वाले इलाकों, बालीगुमा समेत मानगो के छूटे हुए क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना था. सरकार ने पहली बार योजना राशि में दो करोड़ की कटौती करते हुए 16 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया था. इसमें बालीगुमा अौर मानगो गांधी मैदान में 25-25 लाख लीटर क्षमता वाले दो जलमीनार अौर 10-10 लाख लीटर क्षमता के जमीन के भीतर वाटर टैंक (संप टैंक) बनाये जाने थे. इसके साथ घर-घर कुल 17 किलोमीटर पाइप लाइन भी बिछाया जाना था.
अब योजना राशि में तीन करोड़ की कटौती की गयी है. इस तरह अब योजना 13 करोड़ में पूरी की जायेगी. इसके तहत एनएच 33 के समीप बालीगुमा में 25 की जगह अब 18 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार बनेगा जबकि 10 लाख लीटर की जगह 7.5 लाख लीटर क्षमता का वाटर संप बनाया जायेगा. हालांकि मानगो गांधी मैदान में बनने वाले जलमीनार की क्षमता 25 लाख लीटर ही रखी गयी है, जबकि यहां संप की क्षमता में को 10 से घटाकर 9.5 लाख लीटर कर दिया गया है. प्रोजेक्ट के तहत 17 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाया जायेगा, जिससे घर-घर जलापूर्ति की जायेगी.