19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना राशि में तीन करोड़ की कटौती

जमशेदपुर. मानगो जलापूर्ति के अंतर्गत छूटी बस्तियों में पानी पहुंचाने वाली योजना की राशि में तीसरी बार सरकार ने कटौती की है. योजना में बनाये जाने वाले वाटर टावर व संप की क्षमता को भी कम कर दिया गया. सरकार के इस निर्णय से बड़ी आबादी वाले मानगो की जनता को भविष्य में पेयजल किल्लत […]

जमशेदपुर. मानगो जलापूर्ति के अंतर्गत छूटी बस्तियों में पानी पहुंचाने वाली योजना की राशि में तीसरी बार सरकार ने कटौती की है. योजना में बनाये जाने वाले वाटर टावर व संप की क्षमता को भी कम कर दिया गया. सरकार के इस निर्णय से बड़ी आबादी वाले मानगो की जनता को भविष्य में पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ सकता है.

मानगो के छूटे इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पहली बार सरकार ने 18 करोड़ की योजना बनायी थी. इसमें एनएच 33 के ऊंचाई वाले इलाकों, बालीगुमा समेत मानगो के छूटे हुए क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना था. सरकार ने पहली बार योजना राशि में दो करोड़ की कटौती करते हुए 16 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया था. इसमें बालीगुमा अौर मानगो गांधी मैदान में 25-25 लाख लीटर क्षमता वाले दो जलमीनार अौर 10-10 लाख लीटर क्षमता के जमीन के भीतर वाटर टैंक (संप टैंक) बनाये जाने थे. इसके साथ घर-घर कुल 17 किलोमीटर पाइप लाइन भी बिछाया जाना था.

अब योजना राशि में तीन करोड़ की कटौती की गयी है. इस तरह अब योजना 13 करोड़ में पूरी की जायेगी. इसके तहत एनएच 33 के समीप बालीगुमा में 25 की जगह अब 18 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार बनेगा जबकि 10 लाख लीटर की जगह 7.5 लाख लीटर क्षमता का वाटर संप बनाया जायेगा. हालांकि मानगो गांधी मैदान में बनने वाले जलमीनार की क्षमता 25 लाख लीटर ही रखी गयी है, जबकि यहां संप की क्षमता में को 10 से घटाकर 9.5 लाख लीटर कर दिया गया है. प्रोजेक्ट के तहत 17 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाया जायेगा, जिससे घर-घर जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें