सोनारी. दोमुहानी में प्रस्तावित पार्क स्थल व नालों में कचरा देख मंत्री नाराज
Advertisement
जेएनएसी साफ नहीं कराता है, तो चंदा कर करायेंगे सफाई : सरयू
सोनारी. दोमुहानी में प्रस्तावित पार्क स्थल व नालों में कचरा देख मंत्री नाराज जमशेदपुर : मंत्री सह विधायक सरयू राय ने बुधवार को सोनारी के दोमुहानी समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. मंत्री ने दोमुहानी में प्रस्तावित पार्क स्थल पर कचरे का अंबार लगाकर देखकर नाराजगी जतायी. नालों में भी कचरा भर पड़ा मिला. मंत्री […]
जमशेदपुर : मंत्री सह विधायक सरयू राय ने बुधवार को सोनारी के दोमुहानी समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. मंत्री ने दोमुहानी में प्रस्तावित पार्क स्थल पर कचरे का अंबार लगाकर देखकर नाराजगी जतायी. नालों में भी कचरा भर पड़ा मिला. मंत्री ने तुरंत नगर विकास विभाग के सचिव से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया. सरयू राय ने मंडल अध्यक्ष को निर्देश दिया कि जेएनएसी अगर नालों की सफाई नहीं करता है तो वह स्वयं सफाई कार्य करायें.
स्थानीय लोगों ने मंत्री से दोमुहानी समेत अन्य बस्तियों के नालों की सफाई नहीं होने तथा प्रस्तावित पार्क स्थल पर कचरा डंप होने की शिकायत की थी, इसके बाद मंत्री बुधवार को वहां पहुंचे थे. प्रस्तावित पार्क स्थल पर बिल्डिंग मेटेरियल तथा कचरा डंप किया गया मिला. मंत्री ने प्रस्तावित छठ घाट का भी जायजा लिया.
नाले अौर प्रस्तावित पार्क में कचरे का अंबार देख मंत्री ने नगर विकास विभाग के सचिव से फोन पर बात की अौर बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व जेएनएसी को उनके विधान सभा क्षेत्र के सोनारी में बरसात पूर्व नालों की सफाई करने कहा था, लेकिन जेएनएसी द्वारा नालों की सफाई नहीं की गयी है. मंत्री ने सचिव को कहा कि जेएनएसी अगर नाले की सफाई नहीं करता तो वह अपने स्तर से चंदा करा कर नाले की सफाई करायेंगे. मंत्री ने कहा कि स्वच्छता का पुरस्कार लिया जा रहा है अौर क्षेत्र में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मंत्री ने नालों अौर प्रस्तावित पार्क की सफाई कराने कहा. विशेष पदाधिकारी ने पदाधिकारी भेज कर मामले की जांच करा लेने की बात कही. पार्क के डीपीआर में विलंब क्यों : मंत्री ने दोमुहानी में प्रस्तावित पार्क के डीपीआर बनाने में हो रहे विलंब पर भी नगर विकास सचिव से बात की. निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सुजाता सरकार, बुद्धेश्वर कर्मकार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement