जमशेदपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर आ रही हैं. वे कल झारखंड और बिहार की पहली इ लॉबी का उद्घाटन बिष्टुपुर स्थित मुख्य शाखा में करेंगी.
बैंक की सीएसआर एक्टिविटी के तहत लगभग पौने तीन बजे स्कूल ऑफ होप जायेंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिष्टुपुर मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक अजिताभ पराशर ने बताया कि जमशेदपुर एसबीआइ की यह पहली इ लॉबी होगी, जो ग्राहकों को सुपुर्द कर दी जायेगी. इ लॉबी में चार एटीएम, कैश डिपोजिट मशीन, सेल्फ सर्विस कियोस्क, इंटरनेट बैंकिंग कियोस्क, चेक डिपोजिट मशीन और क्यावन वेडिंग मशीन लगायी गयी है.
इ लॉबी राउंड ओ क्लॉक काम करेगी. श्री पराशर ने बताया कि चेयरमैन शाम में एक्सएलआरआइ में आयोजित समारोह में शामिल होंगी, जहां उन्हें सर जहांगीर गांधी मेडल से नवाजा जायेगा. उन्हें यह मेडल औद्योगिक एवं सामाजिक शांति के लिए दिया जा रहा है. चेयरमैन भट्टाचार्य का यह पहला जमशेदपुर दौरा है. एसबीआइ के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने भी अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में जमशेदपुर का दो दिवसीय दौरा किया था. दौरे को लेकर एसबीआइ झारखंड सर्किल के अधिकारियों की कई बार बैठकें हो चुकी हैं.