जमशेदपुर: उलीडीह थानांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्कूटी सवार ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार तपन सिंह की मौत हो गयी. जबकि 12 वर्षीय सुहानी व तनुश्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है.
घायल को पहले एमजीएम लाया गया फिर टीएमएच रेफर कर दिया गया है. वहीं तपन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तपन उलीडीह टीओपी के पास सिद्धु-कान्हु नगर के पास रहता था. जानकारी के मुताबिक तपन सिंह भतीजी तनुश्री और बेटी सुहानी के साथ बहन के घर सोनारी गया था.वहां से लौटते वक्त दुर्घटना हो गयी.
ट्रक और बाइक में टक्कर,मौत.
मानगो थानांतर्गत एनएच-33 के पास कुमरुण बस्ती के पास बाइक और ट्रक में टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.