जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित 132 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अौचक जांच के लिए दो टीम गठित की गयी है. एक टीम में अधिवक्ता, सर्विलांस अॉफिसर अौर गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं. वहीं दूसरी टीम में डॉ महेश्वर प्रसाद, एक गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि तथा एक अन्य डॉक्टर को शामिल किया गया है.
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न जिला समुचित प्राधिकार की बैठक में उक्त टीम का गठन किया गया. जिले में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच नहीं हो रही है. इसकी गैर सरकारी संगठनों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी.