26 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोश
Advertisement
टीआरएफ कर्मचारियों ने किया कैंटीन का बहिष्कार
26 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोश जमशेदपुर : 26 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन सहित अन्य मांगों को लेकर टीआरएफ कर्मियों ने सोमवार से कैंटीन का बहिष्कार कर दिया. रविवार कुछ कर्मचारियों ने आपात बैठक कर बहिष्कार संबंधी निर्णय लिया था. सोमवार को कंपनी परिसर स्थित कैंटीन में पूर्वाह्न […]
जमशेदपुर : 26 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन सहित अन्य मांगों को लेकर टीआरएफ कर्मियों ने सोमवार से कैंटीन का बहिष्कार कर दिया. रविवार कुछ कर्मचारियों ने आपात बैठक कर बहिष्कार संबंधी निर्णय लिया था. सोमवार को कंपनी परिसर स्थित कैंटीन में पूर्वाह्न 11 बजे से 11:30 बजे, 12 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे और बी शिफ्ट में कर्मचारी कैंटीन में नहीं गये. घर से लाये भोजन या बाहर जाकर कर्मचारियों ने चाय-नाश्ता किया.
कर्मियों ने जताया यूनियन नेताओं पर आक्रोश : कैंटीन बहिष्कार की सूचना पर यूनियन के कमेटी मेंबर अपने- अपने डिपार्ट के कर्मचारियों मिले. उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल किये जाने की बात कहीं, लेकिन कर्मचारियों पर इसका असर नहीं पड़ा.
एमडी के साथ वार्ता आज
यूनियन के महामंत्री एसके झा ने बताया कि एमडी के साथ यूनियन अध्यक्ष की बैठक मंगलवार को शाम पांच बजे होनी वाली है. जल्द ही समस्या का समाधान निकल जायेगा.
क्या है मामला
टीआरएफ कंपनी में पुराने ग्रेड के कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2015 से और नये कर्मचारियों का 1 दिसंबर 2016 से ग्रेड रिवीजन लंबित है. कर्मचारियों का आरोप है कि मान्यता प्राप्त यूनियन लंबित ग्रेड के लिए पहल नहीं कर रही हैं. कई कर्मचारियों को यूनियन की सदस्यता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement