35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, छापामारी में आरा मशीन समेत करोड़ों की लकड़ियां जब्त

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड से 17 किलोमीटर दूर बंदखारो जंगल से 15 किलोमीटर दूर नागी गांव और 18 किलोमीटर दूर बलमक्का गांव में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया. तीन आरा मशीन समेत करोड़ों की लकड़ी जब्त की गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ बनासो गाल्होबार रोड में तीन स्थानों पर अवैध आरा मशीन और करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त की गयी हैं. गोपनीय ढंग से शनिवार को सुबह 10 बजे तीन अलग-अलग दल बनाकर छापामारी की गयी. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रत्न चौथे और एसडीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में तीन छापामारी दल ने यह कार्रवाई की है.

जब्त लकड़ी की कीमत करोड़ों में

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड से 17 किलोमीटर दूर बंदखारो जंगल से 15 किलोमीटर दूर नागी गांव और 18 किलोमीटर दूर बलमक्का गांव में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया. तीन हजार से अधिक लकड़ी का बोटा, एक हजार एसक्वायर फीट से अधिक कटी हुई लकड़ी, एक ट्रैक्टर, तीन मोटरसाइकिल और तीन संचालित आरा मशीन जब्त की गयी. जब्त लकड़ी की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.

Also Read: Jharkhand News: भाकपा माओवादी एरिया कमांडर विमल लोहरा ने किया सरेंडर, नक्सली बनने की बताई ये वजह

वर्षों से अवैध कारोबार

एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने बताया कि छापामारी दल के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्षों से यहां आरा मशीन संचालित हो रही है. बड़े पैमाने पर जंगल की लकड़ियां काटी जा रही हैं. इन अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया पर क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, लगाया ये आरोप

वन विभाग पर उठे सवाल

हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड में अवैध लकड़ी कटाई और आरा मशीन का संचालन वर्षों से हो रहा है. इससे वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. जिला प्रशासन ने गोपनीय ढंग से स्थानीय विभागीय अधिकारियों को सूचना दिये बगैर कार्रवाई की है. जिससे प्रशासन को इतनी बड़ी सफलता मिली है. छापामारी दल में प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ गर्ग, डीएसपी मो आरिफ एकराम, डीएसपी राजीव कुमार, सीओ सदर राजेश कुमार, सीओ केरेडारी राकेश तिवारी, बडकागांव बीडीओ जीतेंद्र पांडेय, 10 सब इंस्पेक्टर एवं 150 के लगभग पुलिस जवानों ने अलग-अलग छापामारी दल बनाकर अभियान चलाया.

Also Read: झारखंड में शराबी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: जमालउद्दीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें