भदानीनगर : रेलवे स्टेशन भुरकुंडा के समीप शनिवार को दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सुद्दी गांव निवासी जगदीश बेदिया (58) अपनी बाइक (जेएच02ए-7552) से अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे. उन्होंने अपनी पत्नी को स्थानीय सीता मेडिकल के पास उतार दिया.
खुद बाइक से फोरलेन सड़क के किनारे बनी नाली को पार करने लगे. इसी दौरान पटेल नगर भुरकुंडा निवासी वैभव मित्तल (पिता जेपी अग्रवाल) ने अपनी तेज गति पल्सर बाइक (जेएच01बी-3756) से जगदीश बेदिया की बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने हाइवे एंबुलेंस से दोनों को रिम्स पहुंचाया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने जगदीश बेदिया को मृत घोषित कर दिया. वैभव का इलाज चल रहा है. भदानीनगर पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.