13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया सहित पति गिरफ्तार

हजारीबाग : रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड स्थित नवाडीह पंचायत की मुखिया भगवती देवी समेत उसके पति रामप्रसाद महतो और रिश्तेदार कामराज महतो (बड़गांव) को एसीबी की टीम ने आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों की गिरफ्तारी हजारीबाग नया बस स्टैंड से हुई. मुखिया भगवती देवी ने नवाडीह निवासी किशोर कुमार […]

हजारीबाग : रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड स्थित नवाडीह पंचायत की मुखिया भगवती देवी समेत उसके पति रामप्रसाद महतो और रिश्तेदार कामराज महतो (बड़गांव) को एसीबी की टीम ने आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों की गिरफ्तारी हजारीबाग नया बस स्टैंड से हुई. मुखिया भगवती देवी ने नवाडीह निवासी किशोर कुमार से कूप निर्माण योजना की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसकी सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम वहां पहुंची और मौके पर ही तीनों को धर दबोचा.
क्या है मामला: मांडू प्रखंड के नवाडीह गांव में ग्रामसभा के माध्यम से किशोर कुमार के नाम पर कूप निर्माण योजना की स्वीकृति हुई थी. योजना की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर मुखिया भगवती देवी ने किशोर कुमार से 15 हजार रुपये की मांग की थी. मुखिया को किशोर कुमार ने दो किस्तों में राशि देने की बात कही. कार्य से पूर्व आठ हजार और कार्य पूर्ण होने पर सात हजार रुपया देने की सहमति बनी. बताया जाता है कि एक जून की शाम किशोर ने नया बस स्टैंड स्थित चर्च के निकट पैसा देने के लिए मुखिया को बुलाया. इसके बाद एक कार से मुखिया समेत उसके पति रामप्रसाद महतो व कामराज महतो पहुंचे.
किशोर ने जैसे ही आठ हजार रुपये की राशि उन्हें थमायी, एसीबी की टीम ने मौके तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि कांड के सूचक किशोर कुमार ने मुखिया भगवती देवी द्वारा घूस मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद मामले की जांच करायी गयी. मामले का सत्यापन होने के बाद टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई में इंस्पेक्टर मेरी पुष्पा रानी, इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, इंदुभूषण ओझा शामिल थे. इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधी थाना में कांड संख्या 25-17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें