केरेडारी : टीपीसी के उग्रवादियों के बीच खूनी संघर्ष में जोनल कमांडर समेत चार टीपीसी नक्सली मारे गये. बताया जा रहा है किहेनदेगीर जंगल के पास हुएइस घटना के बादइलाका गोलियों के आवाज से थर्रा उठा. इस संघर्ष में टीपीसी के जोनल कमांडर सागर,मनीष व जॉनसन समेत चार उग्रवादी मारे गए है. जंगल के आसपास सटे इलाके के गांवों के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात हुई इस घटना के बाद नक्सलियों को अपने साथकई शवों को ले जाते देेखा. खूनी संघर्ष के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.
सुत्रों के मुताबिक लेवी के पैसे के बंटवारे को लेकर नक्सलियों के बीच विवाद पैदा हो गया. वहीं घटनास्थल से पुलिस की वर्दी, चटाई, पानी का बोतल बरामद हुआ है. हजारीबाग और रांची के सीमाई इलाके में अवस्थित इस जंगल में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. अभी तक पुलिस को कोई शव नहीं मिल पाया है.
घटना शनिवार के रात को दो बजे को हुई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद उग्रवादियों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. हेनदेगीर के पास जंगल में हुई इस घटना के बाद इलाके में पुलिस पहुंच चुकी है