Advertisement
जगह-जगह सड़क जाम
हजारीबाग : झाविमो की ओर से आहूत चक्का जाम का व्यापक असर गुरुवार को हजारीबाग में पड़ा. इस दौरान झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कई टोलियों में बंट कर एनएच-33 एवं अन्य राजमर्गों को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों की कतार लग गयी. चक्का जाम का नेतृत्व किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, […]
हजारीबाग : झाविमो की ओर से आहूत चक्का जाम का व्यापक असर गुरुवार को हजारीबाग में पड़ा. इस दौरान झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कई टोलियों में बंट कर एनएच-33 एवं अन्य राजमर्गों को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों की कतार लग गयी. चक्का जाम का नेतृत्व किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, केंद्रीय सचिव चंद्रनाथ भाई पटेल, झाविमो अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक कर रहे थे. सभी रघुवर हटाओ, झारखंड बचाओ के नारे लगा रहे थे. वहीं विधायक प्रदीप यादव को बिना शर्त रिहा करने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने आदि की मांग कर रहे थे.
इस बीच पुलिस ने बंद कराने उतरे कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. इनमें शिवलाल महतो, चंद्रनाथ भाई पटेल, मुन्ना मल्लिक, मो नईम, जीतन राम, महेंद्र राम, अजय मेहता, विमल बिरूआ, सुरेंद्र सिंह, मो हकीम, फिरोज, मो आसिफ खान शामिल थे. बाद में सभी को रिहा कर दिया गया.
इचाक. झाविमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार हेमरोम के नेतृत्व में गुरुवार को इचाक मोड़ के पास एनएच-33 रांची-पटना मार्ग को जाम कर दिया. बाद में बीडीओ रामगोपाल पांडेय, थाना प्रभारी सुरेश राम दल बल के साथ वहां पहुंचे, जिसके बाद जाम हटाया गया.
यहां 15 लोगों को हिरासत में लिया गया और थाना ले जाया गया. जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी थी. पुलिस ने प्रयाग प्रसाद मेहता, केदार मेहता, धनेश्वर सोनी, सीताराम मेहता, लालजी सोरेन, हरिनारायण मेहता, सुनील उपाध्याय, प्यास महतो, महादेव मेहता, सागर कुमार, कृष्णा मेहता, संदीप प्रजापति, अभिषेक कुमार आदि को हिरासत में लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement