33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर पर मामला, बेटा बना संवेदक

परिवहन संवेदक पर डीलरों से प्रत्येक माह अवैध वसूली करने का आरोप चौपारण : प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा डीलरों की दुकान तक राशन पहुंचाने का काम किया जाता है. इस कार्य के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से टेंडर द्वारा परिवहन संवेदक नियुक्त किया जाता है. प्रखंड में परिवहन संवेदक विपिन […]

परिवहन संवेदक पर डीलरों से प्रत्येक माह अवैध वसूली करने का आरोप
चौपारण : प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा डीलरों की दुकान तक राशन पहुंचाने का काम किया जाता है. इस कार्य के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से टेंडर द्वारा परिवहन संवेदक नियुक्त किया जाता है. प्रखंड में परिवहन संवेदक विपिन कुमार सिंह हैं. ये डीलर अनंत कुमार सिंह के बेटे हैं.
इनके उपर कोर्ट में मामला चल रहा है. इस मामले को लेकर जिप सदस्य भाग दो के रामस्वरूप पासवान ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से लेकर मुख्यमंत्री के जन-संवाद केंद्र तक शिकायत कर जांच की मांग की है. श्री पासवान ने शिकायत पत्र में कहा है कि प्रखंड के 26 पंचायतों में 120 जन वितरण प्रणाली का दुकान संचालित है. इसके लिए प्रत्येक वर्ष खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से संवेदक का चयन किया जाता है.
रामस्वरूप पासवान ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी का संवेदक वैसे व्यक्ति को बनाया जाना है जिसके ऊपर एवं उसके परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई मामला खाद्य आपूर्ति विभाग में दर्ज नहीं है. लेकिन इस बार 7 एसी के दो मामले के आरोपी अनंत सिंह के बेटे विपिन कुमार सिंह को चौपारण का परिवहन संवेदक बनाया गया है. जबकि इनके पिता अनंत सिंह के विरुद्ध न्यायलय में मामला चल रहा है.
कानून को ताक पर रख कर संवेदक बनाया : रामस्वरूप पासवान ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने कोर्ट में चल रहे मामले को ताक पर रख कर 2015 – 16 में विपिन कुमार सिंह को संवेदक बना दिया है. जबकि विपिन पर पूरे वर्ष डीलरों से प्रत्येक बोरा पर चार रुपये की अवैध वसूली का मामला उठता रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो जनता इसकी लड़ाई सड़क पर उतर कर करेगी.
जांच के बाद कार्रवाई : जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि शिकायत पत्र मिली है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
पैसा वसूली का आरोप गलत : डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी मेरे पिता हो सकते हैं लेकिन मैं तो नहीं हूं. जहां तक मुझ पर प्रति बोरा चार रुपये अवैध वसूली करने का आरोप है, वह गलत है. मैंने टेंडर भरते वक्त विभाग को सभी कागजात सही दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें