12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद

हजारीबाग : शनिवार को आये आंधी और तूफान से हजारीबाग जिले की सूरत बिगड़ गयी. अलग-अलग इलाे में सैकड़ों पेड़ों के गिर जाने से बिजली संकट गहरा गयी. तार टूटने के कारण जिले के 25 फीडरों से पिछले आठ घंटों से बिजली की आपूर्ति बंद है. बिजली के नहीं रहने से लोग गरमी से परेशान […]

हजारीबाग : शनिवार को आये आंधी और तूफान से हजारीबाग जिले की सूरत बिगड़ गयी. अलग-अलग इलाे में सैकड़ों पेड़ों के गिर जाने से बिजली संकट गहरा गयी. तार टूटने के कारण जिले के 25 फीडरों से पिछले आठ घंटों से बिजली की आपूर्ति बंद है. बिजली के नहीं रहने से लोग गरमी से परेशान हैं. आंधी थमने के बाद हालांकि बिजली विभाग की ओर से बिजली बहाली को लेकर काम शुरू कर दिया गया था. अलग-अलग इलाके में तार जोड़ने का काम शुरू हो गया था. समाचार लिखे जाने इक्का-दुक्का फीडर को चालू किया गया था.
इन फीडरों में आयी खराबी: शहर के फीडर नंबर एक, दो, तीन, दारू स्थित मेरू, ओल्ड छड़वा, न्यू छड़वा, कटकमसांडी, मिशन के पंच मंदिर, संत कोलंबा, करगिल, जबरा, बीएसएफ, कवालू, टाटीझरिया, डेमोटांड़, बड़कागांव, गायत्री, फतहा, बरकट्ठा के बसरिया फीडर में बिजली बाधित रही. कटकमसांडी 33 केवीए लाइन बहिमर जंगल के पास पेड़ गिरने, बसरिया में फोल्ट होने, इचाक में 33 हजार, डेमोटांड़ सहित कई जगह पर तार टूटने से खराबी आयी.
रात में भी काटी जा रही है बिजली: 12 मई की रात बिजली संकट से लोग परेशान रहे. डीवीसी ने 11.30 बजे रात से 12.30 बजे तक लोड शेडिंग रखा. इसके अलावा ओवरलोड होने की वजह से सर्किट एक, दो और तीन लगातार ट्रीप करता रहा. इससे लोग परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें