हजारीबाग : जिले के 65 सरकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. प्रत्येक विद्यालय में 11 शिक्षकों के हिसाब से 715 शिक्षक होने चाहिए. सरकार ने समय-समय मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया. जबकि शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं की. स्थिति यह है कि शिक्षक के आभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि जिले के 65 उत्क्रमित उवि में बच्चों की पढाई भगवान भरोसे चल रहा है.
वर्ष 2009-10 में 17 मवि उत्क्रमित हुआ- इसमें सदर प्रखंड में सरौनी, पदमा में नावाडीह एवं चम्पाडीह, विष्णुगढ में घरमपूर एवं सारूकुदर, चुरचू में भुरकुंडा एवं खपिया, केरेडारी में बेलतू एवं बसरिया, बडकागांव में गोसाई बलिया एवं आंगो, बरही में करियातपूर, बरकठठा में झुरझुरी, कटकमसांडी में ढौठवा एवं डाटोकला, इचाक में तिलरा कवातू व चौपारण में ईगुनिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है.
वर्ष 2010-11 में आठ मवि उत्क्रमित हुआ-इसमें बरकठठा में गंगपाचो, विष्णुगढ में बारा, चलकुशा में चौबे, चौपारण में बृंदा, सदर में सिंदूर एवं बभनवै, कटकमदाग में कटकमदाग व टाटीझरिया में खैराकरमा उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है.
वर्ष 2011-12 में नौ मवि उत्क्रमित हुआ-इसमें बडकागांव में नापोखुर्द, विष्णुगढ में चानो, कटकमसांडी में आराभुसाई, केरेडारी में हेंदेगीर एवं बुंडू, पदमा में कुट्टीपीसी, चलकुशा में उर्दू रागडीह एवं सलैयाडीह, चौपारण में टोंगया उत्क्रमित उवि शामिल है.
वर्ष 2012-13 में 11 मवि उत्क्रमित हुआ-इसमें बडकागांव में शिवाडीह, बरकट्ठा में कपका एवं बेलकप्पी, विष्णुगढ में चौथा एवं बराई, चौपारण में भटबिघा एवं डेबो, इचाक में फुफंदी, मेढकुरी एवं तिउज पुनाई, केरेडारी में पगार उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है.
वर्ष 2016-17 में 20 मवि उत्क्रमित हुआ-इसमें बडकागांव का सिकारी, बरकठठा में गोरहर एवं खैरियो, चलकुशा में जसमोती, पदमा में केवला, विष्णुगढ में खरना, टाटीझरिया में बेडम, चुरचू में जरबा, कटकमसांडी में शाहपूर, छडवा व डांड, चौपारण में केसठ उर्दू, दैहर, बसरिया व बरहमोरिया, बरही में कोलुआ कला एवं केवाल, सदर में हुपाद, डाडी में टोंगी एवं होसीर उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है.