Advertisement
अमनपसंदों को मिला सम्मान
हजारीबाग : श्री रामनवमी संरक्षण समिति, हजारीबाग की ओर से रामनवमी पर्व के सफल संचालन को लेकर बड़ा अखाड़ा परिसर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पर्व की सफलता पर हजारीबाग के विभूतियों समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा को सुनील कुमार सिन्हा […]
हजारीबाग : श्री रामनवमी संरक्षण समिति, हजारीबाग की ओर से रामनवमी पर्व के सफल संचालन को लेकर बड़ा अखाड़ा परिसर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पर्व की सफलता पर हजारीबाग के विभूतियों समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा को सुनील कुमार सिन्हा ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सदर विधायक मनीष जायसवाल को ओमप्रकाश गोप, डीसी रविशंकर शुक्ला, सुधीर सिन्हा, एसपी अनूप बिरथरे को राजकुमार यादव, एसडीओ शशिरंजन को जयराम साव, डीएसपी चंदन वत्स को ओमप्रकाश गोप और दिनेश गुप्ता को वीरेंद्र कुमार ने मेमोंटो देकर सम्मानित किया.
वहीं जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक और मीडिया सेजुडे लोग भी यहां सम्मानित हुए. संरक्षण समिति के संस्थापक सुधीर सिन्हा, प्रभात कुमार पम्मू, राजकुमार यादव, अध्यक्ष महंत विजयानंद दास, महामंत्री ओमप्रकाश गोप, कोषाध्यक्ष जयराम साव, उपाध्यक्ष संजीव लाल भगत ने कहा कि समारोह रामनवमी पर्व में धार्मिक भावनाओं से मनाने, सभी की सहभागिता और सहयोग से संपन्न कराने पर आयोजित हो रहा है. समिति का उद्देश्य है कि सभी सनातन धर्म प्रेमी रामनवमी महापर्व की गरिमा प्रतिष्ठा को अक्षूण्ण बनाये रखने में सहयोग करें. अतिथियों ने कहा कि रामनवमी पर्व को हर साल इसी तरह आपसी प्रेम और भाईचारगी के साथ मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement