हजारीबाग : भक्तामर महामंत्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन मंगलवार को बड़ा बाजार जैन धर्मशाला में विधायक मनीष जायसवाल, कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, एसपी अनूप बिरथरे, एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो मणिलाल मंडल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नागपुर की डॉ मंजू जैन ने सहयोगी अनीस जैन व अर्चना विनय जैन के साथ भक्तामर स्त्रोत के माध्यम से असाध्य रोग से पीड़ित लोगों का नि:शुल्क इलाज किया.
कार्यशाला को सफल बनाने में जैन महिला समाज की अध्यक्षा सुमति पाटनी, सचिव आशा विनायका, सरिता सेठी, संतोष अजमेरा, पुष्पा अजमेरा, आशा बड़जात्या, हीरा विनायका, लता पांड्या, शकुंतला सेठी, शिवानी सेठी, उषा विनायका, सुशीला अजमेरा, मनोरमा छाबड़ा, ललिता बोहरा, प्रेमा टोंग्या, मंजू छाबड़ा, पुष्पा बड़जात्या, सुधा छाबड़ा, पूनम लुहाड़िया, एकता अजमेरा, रेणु रारा, जैन समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, मंत्री पवन अजमेरा, पूर्व मंत्री भागचंद लुहाड़िया, सुरेश विनायका, अरुण बोहरा, प्रदीप पाटोदी, राजेश पाटोदी, अधिवक्ता स्वरुप चंद जैन, छीतरमल जी पाटनी, धर्मचंद विनायका, राजेश पाटोदी व अन्य लोग उपस्थिति थे.