21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय में कौशल विकास आधारित पाठयक्रम शुरू होंगे

शासी निकाय की बैठक. आइसेक्ट विवि के कुलपति ने कहा हजारीबाग : आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में शासी निकाय की बैठक सोमवार को हुई. संतोष चौबे, कुलाधिपति, आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने विश्वविद्यालय की भावी गतिविधियों एवं शैक्षणिक सत्र की जानकारी दी. कुलपति डॉ आरएन यादव ने विवि के नये सत्र में प्रारंभ होने वाले संकायों की […]

शासी निकाय की बैठक. आइसेक्ट विवि के कुलपति ने कहा
हजारीबाग : आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में शासी निकाय की बैठक सोमवार को हुई. संतोष चौबे, कुलाधिपति, आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने विश्वविद्यालय की भावी गतिविधियों एवं शैक्षणिक सत्र की जानकारी दी. कुलपति डॉ आरएन यादव ने विवि के नये सत्र में प्रारंभ होने वाले संकायों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय सत्र 2017-18 से विज्ञान संकाय में बीएससी आनर्स में गणित, भौतिकी,
रसायन, जीव विज्ञान, प्राणी विज्ञान, जंतु विज्ञान, एमएससी से गणित संकाय, कृषि संकाय में एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट), योगा व नैचरोपैथी संकाय में पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नैचरोपैथी, योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स, पत्रकारिता व जन संचार संकाय में बैचलर इन मॉस कम्यूनिकशन, मास्टर इन जनर्लिज्म प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया. कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से स्थानीय विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. कुलपति ने विगत वर्ष हुई प्रथम शासी निकाय की बैठक में लिये गये निर्णयों व कार्यों का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया.
साथ ही पीपीटी के माध्यम से विवि में भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के बारे में कुलाधिपति व सदस्यों को अवगत कराया. डॉ यादव ने कहा कि इस वर्ष से विवि में कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जायेंगे. इस मौके पर पूर्व कुलपति आइसेक्ट विवि भोपाल के डॉ वीके वर्मा, कुलसचिव डॉ मोनिस गोविंद, अभिषेक पंडित समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें