Advertisement
तीखी धूप में घर से निकलना मुश्किल
हजारीबाग : हजारीबाग में धरती तप रही है. पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है गरमी से लोग परेशान हो रहे हैं. दोपहर तक सड़क पर भीड़ कम हो जा रही है. बढ़ती गरमी में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों को हो रही है. गरमी सुदूरवर्ती इलाके […]
हजारीबाग : हजारीबाग में धरती तप रही है. पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है गरमी से लोग परेशान हो रहे हैं. दोपहर तक सड़क पर भीड़ कम हो जा रही है. बढ़ती गरमी में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों को हो रही है. गरमी सुदूरवर्ती इलाके के विद्यार्थियों के लिए और भी मुश्किल भरी है. उन्हें स्कूल-कॉलेज आने और जाने में खासी परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि बहुत अधिक जरूरी हो, तभी लोग घरों से निकलना पसंद कर रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से धूप से बचने की कोशिश में लगे दिख रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों और रिक्शा चालकों के लिए यह गरमी तपानेवाली है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 22 से 24 अप्रैल तक तापमान में कुछ कमी आ सकती है.
तरबूज, पपीता व बेल की बढ़ी बिक्री: भीषण गरमी में बाजार में मौसमी फलों की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में तरबूज, पपीता, नींबू शरबत, खीरा, ककड़ी और बेल की बिक्री खूब हो रही है. सड़क पर पेड़ के नीचे ठेलों पर इसे खरीदने के लिए भीड़ देखी जा सकती है. वहीं बच्चे आइसक्रीम पसंद कर रहे हैं. ग्रामीण इलाके से आयी महिलाएं भी डोलची में खीरा व ककड़ी लेकर बाजार पहुंच रही है, जिसे खरीदने के लिए भीड़ लगी रहती है.
गमछा व धूप के चश्मों की बिक्री बढ़ी
भीषण गरमी में इन दिनों बाजार में मास्क, कैप, कॉटन स्कार्फ, गमछा व धूप के चश्मों की बिक्री बढ़ी है. युवक-युवतियों के अलावा बुजुर्गों की भी भीड़ दुकान में रहती है. दुकानदारों की मानें, तो इन चीजों की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. वहीं मास्क की भी बिक्री बढ़ी है. वहीं अन्य सामानों की बिक्री में कमी आयी है. दुकानदारों की मानें, तो पिछले साल की तुलना में इस साल इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री बढ़ी है. लोगों की भीड़ लग रही है.
कीमत पर एक नजर में
बेल में कई खासियत: डॉ प्रह्लाद शर्मा: गरमी में मौसमी फलों से शरीर को फायदा मिलता है. बेल भी इनमें से एक है. बेल में बिल्वीन या मामेजोलिना नाम के तत्व होते हैं. इसमें पेटिकन व शर्करा का भी मात्रा होता है. लू लगने पर बेल का शरबत आराम देता है. शरीर का जलन दूर होता है. पेट भी साफ रखता है. बेल खाने से हड्डियां भी मजबूत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement